Cold & Cough
3 August 2023 को अपडेट किया गया
सर्दी-जुकाम होना बहुत ही आम बात है. यह किसी को भी हो सकता है. लेकिन यही सर्दी-जुकाम तब चिंता का कारण बन जाता है जब यह स्तनपान (Breastfeeding) करवाने वाली मॉम्स को हो जाता है. ऐसे में यह सवाल उठना बहुत लाज़िमी है कि क्या सर्दी-जुकाम होने पर बच्चे को स्तनपान करवाना सुरक्षित है. अगर आपके भी मन में यह सवाल है, तो आपको यह आर्टिकल आपके लिए ही है.
अक्सर स्तनपान यानी कि ब्रेस्टफ़ीडिंग करवाने वाली मॉम्स का सवाल होता है कि क्या स्तनपान करवाने के दौरान माँ से बच्चे को सर्दी-जुकाम हो सकता है! तो इसका जवाब है- 'हाँ'. स्तनपान के दौरान माँ से बच्चे को सर्दी-जुकाम बिल्कुल हो सकता है. दरअसल, ब्रेस्टफ़ीडिंग के दौरान बच्चा माँ के बहुत क़रीब होता है, ऐसे में माँ के छींकने या खाँसने से कोल्ड वायरस बच्चे तक आसानी से पहुँच सकता है. हालाँकि, बच्चे को सर्दी- जुकाम से बचाने के लिए स्तनपान के दौरान आपको कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना चाहिए; जैसे कि-
अपने हाथों को साबुन और साफ़ पानी से धोते रहें. ख़ासकर बच्चे को दूध पिलाने से पहले.
अपने बच्चे को किस न करें.
ब्रेस्टफ़ीडिंग के दौरान मास्क लगा लें.
हमेशा अपने पास एक रुमाल रखें और छींक या खाँसी आने पर इसका इस्तेमाल करें.
हाँ, आमतौर पर सर्दी-जुकाम होने पर स्तनपान करवाना सुरक्षित होता है. स्तनपान से माँ और बच्चे को कई तरह के फ़ायदे होते हैं. दरअसल, ब्रेस्टफ़ीडिंग के दौरान माँ की बॉडी एंटीबॉडीज़ प्रोड्यूस करती है, जो ब्रेस्ट मिल्क के माध्यम से बच्चे की बॉडी तक पहुँचती है. इससे बच्चे का इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है.
इसे भी पढ़ें : Breastfeeding in fever| क्या बुख़ार होने पर माँ बेबी को दूध पिला सकती है?
सर्दी-जुकाम होने पर तुरंत मेडिसिन लेना शुरू न करें. आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी इसे दूर कर सकते हैं; जैसे कि-
गर्म नमक के पानी से गरारे करने से गले की खराश और सूजन कम हो सकती है. एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर दिन में कम से कम 5 से 6 बार गरारे करें. साथ ही, पानी पीने में बिल्कुल भी कंजूसी न करें. पानी के अलावा, तरह पदार्थ भी पीते रहें. आप हर्बल टी को अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं.
गले की खराश से राहत पाने के लिए गर्म पानी में शहद और ताज़ा नींबू निचोड़ें. माँ के साथ ही यह नुस्खा घर के अन्य सदस्यों के काम भी आ सकता है. हालाँकि, एक साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आप इस नुस्खे का उपयोग नहीं करते हैं. इसके अलावा, आप शहद वाली चाय (हनी टी) पी सकते हैं. इससे न सिर्फ़ आपके गले की खराश कम होगी; बल्कि आपको खाँसी से भी राहत मिलेगी.
नॉर्मल सर्दी-जुकाम पाने के लिए आप इस नुस्खे को आज़मा सकते हैं. यह एक ऐसा उपाय है, जो आसानी से आपके किचन में मिल जाएगा. नींबू, दालचीनी और शहद को मिलाकर एक सिरप बनाएँ और इसे पी जाएँ.
अपने गले को आराम देने के लिए सूप और हर्बल टी जैसी गर्म चीज़ों का सेवन करते रहें.
सर्दी-जुकाम से राहत पाने के लिए माँ हल्दी वाला दूध भी पी सकती हैं. हालाँकि, यह दूध सर्दियों के दिनों में पीने की सलाह दी जाती है. हल्दी वाला दूध माँ और बच्चे दोनों को सर्दी-जुकाम से बचाता है.
एक कटोरे में गर्म पानी (उबलता हुआ नहीं) लें और झुकें. नमी को बनाए रखने के लिए अपने सिर पर एक तौलिया लपेट लें. कुछ मिनट तक गहरी साँस लें.
सेलाइन नेज़ल ड्रॉप्स या स्प्रे बंद नाक को खोलने का काम कर सकते हैं. नाक में इसकी कुछ बूँदे डालकर आप राहत पा सकते हैं.
अपने साइनस क्षेत्र या छाती को वॉर्म कंप्रेशन दें. यहाँ ध्यान रखें कि अगर आपका कोई इलाज चल रहा है, तो आपको यह उपाय अपनाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए.
जल्दी रिकवर होने के लिए ज़रूरी है कि आप दिन में थोड़ा समय अपने आराम के लिए भी निकालें. जब बेबी सो जाये तब आप भी थोड़ी देर के लिए छपकी ले लें.
इसे भी पढ़ें: खाँसी को दूर करता है सितोपलादि चूर्ण! जानें इस्तेमाल का सही तरीक़ा
स्तनपान के दौरान नॉर्मल सर्दी-जुकाम के लिए आप घरेलू नुस्खों का उपयोग कर सकते हैं. फ़र्क़ महसूस न होने पर अपने डॉक्टर से परामर्श करें.
Mitchell JL. (1999). Use of cough and cold preparations during breastfeeding.
Sharma S, Hashmi MF, Alhajjaj MS, et al. (2023). Cough (Nursing).
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Lemon Water During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में नींबू-पानी पी सकते हैं?
Healthy Breakfast Ideas for Pregnancy in Hindi | गर्भवती महिला को सुबह नाश्ते में क्या खाना चाहिए?
Baby Massaging Tips & Tricks in Hindi | न्यू मॉम के लिए बेस्ट बेबी मसाज टिप्स और ट्रिक
Benefits to Wear a Nursing Tank Top For New Mom in Hindi | न्यू मॉम को नर्सिंग टैंक टॉप क्यो पहनना चाहिए?
Things to Consider While Buying a Nursing Tank Top in Hindi | नर्सिंग टैंक टॉप ख़रीदते समय इन बातों पर करें ग़ौर
How to Test Coconut Oil Quality in Hindi | घर पर नारियल के तेल की शुद्धता कैसे चेक करें?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |