Pregnancy
1 August 2023 को अपडेट किया गया
त्वचा पर टी ट्री फेस टोनर का उपयोग करने के कई फायदे हैं और इसे एक आलटेरनेटिव ट्रीटमेंट के तौर पर कई तरह की समस्याओं में यूज़ किया जा सकता है.
टी ट्री औइल का उपयोग करने से स्किन, नेल्स और बालों से जुड़ी हुई परेशानियों में बढ़िया मदद मिलती है और इसके साथ साथ माउथवॉश, डिओडरेंट और इनसेक्ट रेपेलेंट के तौर पर भी इसके असरदार रिसल्ट्स मिलते हैं. कुल मिला के टी ट्री औइल को कई तरह कि स्किन कंडीशंस को ठीक करने के लिए यूज़ किया जाता है.
कई तरह की स्किन संबंधी परेशानियाँ इस के प्रयोग से ठीक होती हैं और त्वचा को आरन मिलता है. लेकिन पहले हमें इसके प्रयोग से संबन्धित सावधानियों को जान लेना चाहिए. जैसे की टी ट्री फेस टोनर को सीधे त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए. त्वचा पर लगाने से पहले इस औइल को पतला करने के लिए कैरियर औइल जैसे जैतून, नारियल या बादाम के तेल का उपयोग करना ज़रूरी है.
आइये अब जानते हैं कि स्किन कि कौन कौन सी कंडीशंस में टी ट्री औइल किस तरह से राहत देता है.
टी ट्री ऑयल रूखी त्वचा में होने वाली खुजली और जलन को कम करता है. यह एक्जिमा के इलाज में जिंक ऑक्साइड और क्लोबेटासोन ब्यूटारेट की तुलना में ज्यादा अच्छे रिसल्ट्स देता है.
फेस पर लगाने के लिए टी ट्री टोनर को मॉइस्चराइजर या कैरियर ऑयल के साथ मिलाएं. इस मिक्स्चर को दिन में एक बार नहाने के बाद लगाएं.
टी ट्री ऑयल के एंटी बैक्टीरियल गुण औइली स्किन कि चिपचिपाहट को कम करने में मदद करते हैं. 2016 कि एक रिसर्च ने बताया कि 30 दिनों के लिए टी ट्री औइल बेस्ड सनस्क्रीन ने त्वचा की औइलिनेस को कम करने में प्रभावशाली रिसल्ट्स दिये.
टी ट्री ऑयल को आप टोनर, मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन के साथ मिलाएं या फिर बेंटोनाइट क्ले के साथ मिलाकर आप इसका मास्क भी बना सकती हैं.
टी ट्री औइल के एंटि इन्फ़्लेमेट्रि गुण स्किन को ठंडक पहुँचाते हैं और खुजली की समस्या को ठीक करने में बेहद मददगार है. 2012 में की गयी एक रिसर्च के अनुसार, टी ट्री औइल, आँखों के इरिटेशन को कम करने में ही मददगार है. इस रिसर्च में भाग लेने वाले लोगों की आँखों को को 5% टी ट्री ऑयल वाले लोशन से साफ किया गया और 24 में से 16 लोगों की खुजली बंद हो गयी. बाकी 8 लोगों में भी काफी सुधार देखा गया.
इसके लिए टी ट्री ऑयल को मॉइस्चराइजर या कैरियर ऑयल के साथ मिलाएं और इसे रोजाना त्वचा पर लगाएं.
टी ट्री औइल के एंटि इन्फ़्लेमेट्रि गुण त्वचा की सूजन में राहत देते हैं और सूजन और रेडनेस को घटाने में भी मददगार है. टी ट्री औइल ऐसी स्किन की सूजन को कम करने में भी एफेक्तिव है जिस पर आप निकल बेस्ड प्रोडक्ट्स नहीं लगा सकते. लगाने के लिए इसे हमेशा एक कैरियर औइल के साथ मिलाकर ही यूज़ किया जाना चाहिए और इसके लिए टी ट्री ऑयल की एक बूंद को कैरियर ऑयल या मॉइस्चराइजर के साथ दिन में कई बार लगाएं.
अंतिबैक्टीरियल टी ट्री औइल घावों को असरदार तरीके से ठीक करता है.
कई रिसर्च कहती हैं कि टी ट्री ऑयल बैक्टीरियल इन्फेक्शन और घावों पर बढ़िया असर करता है. स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट के साथ टी ट्री औइल के प्रयोग करने वाले 10 व्यक्तियों में से नौ व्यक्ति दूसरों के मुक़ाबले ज्यादा तेजी से ठीक होते पाये गए.
अपने औइंटमेंट में टी ट्री ऑयल की एक बूंद मिलाकर घाव पर लगाएं.
टी ट्री ऑयल पौल्ल्युटेंट्स और डेड स्किन सेल्स को हटा कर डैंड्रफ को ठीक करने में मदद करता है. ये बालों को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखता है, जिससे बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है.
चेहरे पर कैसे करें टी ट्री टोनर का इस्तेमाल: टी ट्री ऑयल और कैरियर ऑयल को बालों और स्कैल्प पर लगाएं. इसके लिए 5 परसेंट टी ट्री ऑयल शैम्पू का यूज़ करें जिससे कुछ मिनट मसाज करते हुए फिर बालों को धो लें.
टी ट्री ऑयल के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों को ठीक करने में अद्भुद मदद करते हैं. इसके प्रयोग से मुहांसों की रेडनेस, और सूजन तुरंत कम हो जाती है. इसके नियमित प्रयोग से मुँहासों के निशान भी हल्के पड़ जाते हैं और आपको एक साफ और मुलायम त्वचा मिलती है.
कैसे प्रयोग करें? 2 औंस विच हेज़ल में टी ट्री ऑइल की 3 बूँदें मिलाएँ जो आपके लिए पूरे दिन टोनर का काम करेगा. आप टी ट्री ऑयल युक्त फेस क्लींजर, मॉइस्चराइजर और स्पॉट ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
हालांकि सोरायसिस के लिए टी ट्री ऑयल के रिसल्ट्स साइंटिफिकली प्रूव्ड नहीं हैं लेकिन कई रिसर्च में यह पता चलता है कि टी ट्री औइल इमम्यूनिटी को बढ़ाते हुए इसके इन्फेक्शन और इन्फ़्लेमेशन जैसे लक्षणों को कम कर सकता है.
टी ट्री को कैरियर औइल के साथ मिलाकर पतला करें और दिन में कई बार लगाएं.
Yes
No
Written by
Kavita Upreti
Get baby's diet chart, and growth tips
Natural ways to get even skin tone in Hindi | इन 5 तरीक़ों से पाएँ समान स्किन टोन
Tea Tree Toner Benefits in Hindi | टी ट्री फेस टोनर इस्तेमाल करने के टॉप 5 फ़ायदे
Ovulation Period in Hindi | ओव्यूलेशन पीरियड को कैसे पहचानें?
Ovulation Period in Hindi | ओव्यूलेशन पीरियड को कैसे पहचानें?
Muskmelon During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में खरबूज़ा खाना कितना सुरक्षित?
Eye flu in Hindi | तेज़ी से फैल रहा है आई फ्लू, जानें क्या हैं इसके शुरुआती लक्षण
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |