Diet & Nutrition
13 July 2023 को अपडेट किया गया
खट्टा-मीठा टमाटर जब भी किसी सब्ज़ी या डिश में डलता है, तो उसका स्वाद बढ़ा देता है. लेकिन जब बात प्रेग्नेंसी की आती है, तो हर गर्भवती महिला अपनी डाइट को लेकर सतर्क हो जाती है. हालाँकि, यह सही भी है क्योंकि प्रेग्नेंसी का समय बहुत ही नाज़ुक होता है. इस समय गर्भवती महिला जो भी खाती है, उसका सीधा असर गर्भ में पल रहे शिशु पर होते है. अगर आप भी प्रेग्नेंसी में टमाटर के सेवन को लेकर कंफ्यूज़ हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको डिटेल में बताएँगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान टमाटर का सेवन माँ और शिशु के लिए कितना फ़ायदेमंद होता है!
टमाटर के सेवन से पहले आपको इसकी न्यूट्रिशन वैल्यू के बारे में पता होना चाहिए. एक मध्यम आकार के टमाटर में 5 ग्राम कार्ब (3 ग्राम शुगर और 1.5 ग्राम फाइबर) होता है. हालाँकि, कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट कम होने के बावजूद टमाटर सेहत के लिए फ़ायदेमंद होता है. एक छोटे आकार के कच्चे टमाटर में नीचे दिए गए पोषक तत्व होते हैं:
इसे भी पढ़ें : क्या प्रेग्नेंसी में अचार खा सकते हैं?
एक स्मॉल साइज़ के टमाटर में लगभग 40% विटामिन सी और 20% विटामिन ए होता है. चलिए डिटेल में जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान टमाटर खाने के क्या फ़ायदे होते हैं!
थकान होना प्रेग्नेंसी का एक बहुत ही आम लक्षण है. पेट का बढ़ता आकार और वज़न गर्भवती महिलाओं को थका सकता है. ऐसे में टमाटर में मौजूद कैलोरी गर्भवती महिलाओं को ऊर्जा देने और थकान भगाने का काम करती है.
टमाटर में मौजूद फाइबर की वजह से यह पाचन स्वास्थ्य के लिए बढ़िया होता है. प्रेग्नेंसी में इम्यूनिटी स्लो हो जाती है, जिसकी वजह से पाचन से संबंधित समस्याएँ होती है. ऐसे में टमाटर का सेवन आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है.
प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर प्रीक्लैंप्सिया या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है. ऐसे में टमाटर नियमित तौर पर खाने से इसका जोखिम कम हो जाता है.
टमाटर फोलेट का एक नेचुरल सोर्स होता है. बता दें कि न्यूरल ट्यूब और दूसरी जन्म से जुड़ी असामान्यताओं को रोकने के लिए फॉलिक एसिड ज़रूरी होता है.
इसे भी पढ़ें : क्या प्रेग्नेंसी में दही खा सकते हैं?
प्रेग्नेंसी के दौरान अधिक टमाटर का सेवन भी आपके लिए नुक़सानदायक हो सकता है. इसके साइड इफेक्ट्स कुछ इस तरह देखे जा सकते हैं
प्रेग्नेंसी के दौरान आप टमाटर को कई तरह से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं;
हाँ, प्रेग्नेंसी के दौरान आप सीमित मात्रा में टोमेटो केचप (टमाटर का केचप) या सॉस का सेवन कर सकते हैं. दरअसल, कुछ समय पहले तक टमाटर केचप और सॉस में बहुत अधिक मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) होता था. इसलिए प्रेग्नेंसी में टोमेटो सॉस खाने की सलाह नहीं दी जाती थी.
प्रेग्नेंसी के दौरान आप सीमित मात्रा में टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ज़रूरत से अधिक सेवन कई तरह के कॉम्प्लिकेशन का कारण बन सकता है. इसके अलावा, अगर आपको खट्टी चीज़ों से एलर्जी है, तो आपको टमाटर का सेवन करने से बचना चाहिए.
रेफरेंस
1. Antartani R, Ashok K. (2011). Effect of lycopene in prevention of preeclampsia in high risk pregnant women. J Turk Ger Gynecol Association.
2. Wu X, Yu L, Pehrsson PR. (2022). Are Processed Tomato Products as Nutritious as Fresh Tomatoes? Scoping Review on the Effects of Industrial Processing on Nutrients and Bioactive Compounds in Tomatoes.
Tags
Tomato During Pregnancy in English, Tomato During Pregnancy in Tamil, Tomato During Pregnancy in Telugu
Yes
No
Written by
Ishmeet Kaur
Ishmeet is an experienced content writer with a demonstrated history of working in the internet industry. She is skilled in Editing, Public Speaking, Blogging, Creative Writing, and Social Media.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Popcorn During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में पॉपकॉर्न खाना कितना सुरक्षित है?
क्या प्रेग्नेंसी में गन्ने का रस पी सकते हैं?
स्ट्रोलर कितने प्रकार के होते हैं और बेबी के लिए कौन-से स्ट्रोलर होते हैं बेस्ट?
गर्भावस्था में प्रून: फायदे और नुकसान
सोच समझ कर की जाने वाली परवरिश : अभ्यास और फ़ायदे
जानिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान क्या है और इससे गर्भवती महिलाओं को क्या लाभ मिलेंगे
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |