Breastfeeding & Lactation
2 August 2023 को अपडेट किया गया
क्या एक सही स्किन केयर प्रोडक्ट चुनना आपके लिए भी दुविधा भरा होता है? और इस वजह से कई बार अपने जान पहचान के लोगों के साथ बेवजह की बहस तक हो जाती है. हालांकि इसका जवाब बहुत सरल है लेकिन पूरी जानकारी न होने के कारण ही ऐसा होता है और इसका कारण है वह सब कैमिकल्स जो बाजार में उपलब्ध ज़्यादातर उत्पादों को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें केवल प्राकृतिक और और्गेनिक उत्पाद ही इस्तेमाल करने चाहिए लेकिन इसके विपरीत हम कृत्रिम रंग, खुशबू और कठोर रसायनों से भरे प्रोडक्ट्स को चुनते हैं जो हमारी त्वचा के लिए बेहद हानिकारक हैं.
एक नवजात शिशु की माँ की दुविधा भी यही होती है तथा उसके लिए यह एक और भी ज़रूरी निर्णय है क्योंकि एक कोमल शिशु की देखभाल और सेहत के साथ वह कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती है.
इसी से संबन्धित एक समस्या अक्सर आती है और वह है स्तनपान के कारण निप्पल्ज के फटने की और इस कारण उनमें असहनीय दर्द और तकलीफ होने की. ऐसे में अक्सर यह समझ में नहीं आता कि इसके लिए किन प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाए और किनका नहीं.
इस समस्या के लिए आजकल बाजार में कई तरह के बाम और क्रीम उपलब्ध हैं लेकिन क्योंकि यह बच्चे के पेट तक पहुंच सकता है, भले ही बहुत कम मात्रा में ही क्यों न हो इसलिए आपका निप्पल क्रीम प्राकृतिक चीजों से निर्मित होना चाहिए और सभी कठोर कैमिकल्स से मुक्त भी होना चाहिए. नवजात शिशु को नुकसानदायक कैमिकल्स से बचाना बहुत ज़रूरी है इसलिए आप एक ऐसा प्रोडक्ट चुनें जिसकी शुद्धता प्रमाणित हो. लेकिन ऐसा प्रोडक्ट कहाँ मिलेगा?
‘माइलो केयर निप्पल बटर क्रीम’ एक ऐसा ही एक प्रोडक्ट है जो बहुत ही बहतरीन उत्पाद है और सौ प्रतिशत प्राकृतिक और मेड सेफ ऑस्ट्रेलिया प्रमाणित है. इसके इंग्रीडिएंट्स की बात करें तो इसमें हल्दी, कोकम बटर, शिया बटर, कोकोआ बटर, नारियल का तेल, सूरजमुखी का तेल, जैतून का तेल, कैलेंडुला, विटामिन ई और ऑर्गेनिक बी वैक्स यानि कि मोम का अद्भुद मिश्रण है.
ये सभी चीज़ें बिल्कुल प्राकृतिक हैं और इसलिए आपके शिशु के लिए पूरी तरह से सुरक्षित भी. साथ ही त्वचा को रिपेयर करने, मॉइस्चराइज़ करने, पोषण और दर्द से राहत देने में भी बेहद मददगार हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पैराबेन, मिनरल ऑइल और आर्टिफ़िशियल सुगंध जैसे कठोर कैमिकल्स बिलकुल भी नहीं हैं.
इस लेख में यह सब जानकारी देने का उद्देश्य ही यही है कि आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसे बनाने में प्रयोग की गयी सामग्री को ज़रूर देखें और अपने और अपने शिशु को सुरक्षित रखने के लिए हर बार ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स ही चुनें.
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Natural Remedies for Cracked Nipples in Hindi | क्रैक्ड निप्पल्स से राहत पाने के नेचुरल उपाय
Remedies for Cracked Nipples in Hindi | क्रैक्ड निप्पल्स को ठीक करेंगे ये 5 उपाय
Reasons to Wear Maternity Leggings During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में मैटरनिटी लेगिंग्स पहनने के टॉप 5 फ़ायदे
Right Time To Massage Baby in Hindi | बच्चे की मालिश कब करनी चाहिए- नहलाने से पहले या नहलाने के बाद?
Best Massage Oil for Baby in Hindi | बच्चे के लिए किस तरह का मसाज ऑइल है बेस्ट?
Shape Wear Camisole During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी के दौरान शेप वियर कैमिसोल पहनना सुरक्षित है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |