Care for Baby
8 August 2023 को अपडेट किया गया
क्या आप भी अपने नन्हें मुन्ने के आने की प्रतीक्षा में हैं? वैसे तो आपके न्यू बोर्न के शुरुवाती कुछ महीने केवल फीडिंग, सोने और डायपर चेंज करने जैसे कामों में आपको व्यस्त रखेंगे लेकिन फिर भी आपको बहुत सारी नयी चीजों की जरूरत पड़ सकती है. बच्चे बेशक छोटे होते हैं लेकिन यकीन मानिए उनकी देखभाल एक बड़ा चुनौतीपूर्ण काम है यहां तक कि बच्चों को खिलाने से लेकर उन्हें क्लीन करने और नैपी बदलने जैसे सरल कामों के लिए भी स्पेशिलाइज़्ड़ एक्विपमेंट की ज़रूरत पड़ती है.
इस पोस्ट में हम आपके साथ एक ऐसी लिस्ट शेयर करेंगे जिसमें हमने बच्चे से जुड़ी सभी ज़रूरी आवश्यकताओं को इस तरह से इकट्ठा किया है ताकि आप इन जरूरतों पर वाइजली स्पेंड करें और बिना ज़रूरत की चीजों को खरीदने से बचें.
ये भी पढ़े : अपने नवजात शिशु की मालिश शुरू करने का सही समय कब है?
तो, बेबी किट के फंडामेंटल्स क्या होने चाहिए? असल में इस लिस्ट का कोई अंत नहीं है और इसमें कई तरह की चीजों को शामिल किया जा सकता है लेकिन टिफ़नी नॉरिस जोकि एक पेरेंटिंग एक्सपर्ट और “सीक्रेट ऑफ़ द ममी कंसीयर्ज” पुस्तक की औथर भी हैं, उन्हौने नए मम्मी पापा के लिए ज़रूरी चीजों की एक लिस्ट सजेस्ट करी है जिसे हम आपके साथ शेयर करेंगे. आइये जानते हैं क्या क्या है इस लिस्ट में.
न्यू बोर्न बेबीज इतनी तेज़ी से बढ़ते हैं कि आपको न्यूबौर्न साइज़ के ऐसे नैपीज़ लेने चाहिए जो अड्जस्टेबल हौं। जैसे कि माइलो 1115 जो तीन ड्राई फील एब्जॉर्बेंट सॉकर पैड (3M-3Y) और फ्लोरल स्प्रिंग जैसे प्रिंट्स के साथ उपलब्ध है. ये फ्री साइज वॉशेबल और रीयूजेबल क्लॉथ डायपर हैं जो बेहद आरामदायक होते हैं.
अपने बच्चे की सेंसटिव स्किन को खराब होने से बचाने के लिए परफ्यूम्ड़ वाइप्स के इस्तेमाल से बचें. इसके बजाय, माइलो जेंटल बेबी वाइप्स का उपयोग करना कहीं बेहतर है जो ऑर्गेनिक नारियल तेल और नीम के गुणों से भरा हुआ है.
न्यू बोर्न बेबीज के जन्म के पहले कुछ हफ्तों में बेबी ग्रो और वेस्ट का प्रयोग ज्यादा होता है इसलिए इन्हें ज़रूरत से दो चार अधिक ही खरीदें. आपको हर रोज़ कई बार इन्हें बदलने की ज़रूरत पड़ सकती है लेकिन हमेशा एक से तीन महीने तक के साइज़ के कपड़े खरीदें ताकि यह जल्दी छोटे न हो जाएँ.
कई देशों में आपको बच्चे को अस्पताल से घर ले जाने की कानूनी अनुमति तब तक नहीं मिलती जब तक आपके पास कार की सीट न हो. बच्चे की सुरक्षा और खुद के आराम के लिए 360 डिग्री पर रोटेट करने वाली कार सीट खरीदना एक अच्छा इनवेस्टमेंट रहेगा.
नयी कौट खरीदते हुए आपको यह देखना चाहिए कि वह बच्चे की सुरक्षा के हिसाब से उपयुक्त हो. आप कौट बेड खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं जिसे बच्चे के बड़े होने के बाद आप बेड में कन्वर्ट कर सकें. इसमें आपके पैसे का बेहतर यूटिलाईजेशन होता है.
माइलो के अल्ट्रा-सॉफ्ट क्यूट बेबी स्वैडलिंग रैपर या स्लीपिंग बैग कम ऑल सीजन एसी ब्लैंकेट जैसे सेलुलर कंबल हल्के कौटन से बने होते हैं जो खास तौर पर एक पैटर्न में बुने जाते हैं जिसमें पूरा वेंटिलेशन बनाए रखने के लिए कई छोटे छोटे छेद या कोशिकाएं बनाई जाती हैं. जब भी आप बच्चे के लिए ब्लेंकेट का उपयोग करें तो इसे अपने बच्चे की बाहों के नीचे टक कर दें या फिर गद्दे के चारों ओर लपेट दें जिससे कंबल फिसलने से बचा रहेगा. इससे बच्चा बाहर भी नहीं निकल पाएगा और सुरक्षित रहेगा.
माइलो वाटरप्रूफ एक्स्ट्रा एब्जॉर्बेंट ड्राई शीट और बैड प्रोटेक्टर जैसी वाटरप्रूफ कौट शीट का उपयोग करने से आपके बच्चे के बिस्तर पर एक सेकेंड लेयर बन जाती है जिसमें आप वाटरप्रूफ शीट के ऊपर एक नौरमल शीट या चादर बिछाकर अपने बच्चे को सुलाते हैं. यदि रात में बच्चा बिस्तर गीला कर दे तो उस स्थिति में आपको केवल ऊपर की चादर बदलनी होगी जबकि नीचे बिछाई गयी कॉट शीट से आपका मैट्रेस खराब होने से बच जाती है.
शिशुओं को अक्सर बुखार हो जाने के कारण आपके पास हमेशा एक अच्छे ब्रांड का थर्मामीटर ज़रूर होना चाहिए.
ये भी पढ़े : शुरुआती 1 साल में बेबी को कौन-से टीके लगते हैं?
वैसे तो जैसे ही आपकी प्रेग्नेंसी कनफर्म हो जाए आप शॉपिंग करना शुरू कर सकती हैं. लेकिन कुछ गर्भवती महिलाएं 12 हफ्ते तक वेट करती हैं. विदेशों में बच्चे के लिंग का पता चल जाता है इसलिए वहाँ कि महिलाएं बेटा या बेटी का पता चलने के बाद ही उसके अनुसार शॉपिंग करना पसंद करती हैं.
बच्चे के लिए सामान खरीदने से पहले आप अन्य ज़रूरी चीज़ें जैसे कि बेबी शावर इत्यादि के बारे में भी प्लान कर लें ताकि बाद में आपके लिए आसनी रहे.
अपनी ड्यू डेट से बहुत पहले ही शिशु का ज़रूरी समान खरीद लें क्योंकि कई बार डिलीवरी ड्यू डेट से पहले ही हो जाती है और ऐसा होने पर आपको दिक्कत नहीं होगी.
ये भी पढ़े : नॉर्मल डिलीवरी के 7 नॉर्मल लक्षण!
इसके लिए इन बातों को ध्यान में रखें
आप को क्या क्या खरीदना है और इसके लिए आपके पास कितना बजट है. इसके साथ ही आपके शॉपिंग के लिए कितना समय दे सकते हैं ताकि आप कई तरह के विकल्पों को एक्सप्लोर कर सकें.
सबसे पहले यह चुनें कि आपको क्या खरीदना है, क्या आप प्रीलव्ड चीजों को खरीदना चाहेंगे या फिर आपको केवल नया सामान ही लेना है. प्रीलव्ड वस्तुओं को खरीदने या फिर थोड़े समय की ज़रूरत की वस्तुओं को रेंट में लेने से आप आसानी से अपने पैसे बचा सकते हैं.
सेफ़्टी और हेल्थ रीज़न्स के कारण आपको कौट, मेट्रेस, कार सीट, ब्रेस्ट पंप, बेबी कैरियर या स्लिंग, बौटल निप्पल और पेसिफायर जैसा ज़रूरी सामान नया ही खरीदना चाहिए.
आप अपने न्यू बोर्न बेबी का सामान ऑनलाइन या इन-स्टोर से खरीद सकते हैं. औनलाइन शॉपिंग करते हुए सर्विस फीस और डिलीवरी चार्जेज पहले ही चैक कर लें.
Yes
No
Written by
Kavita Upreti
Get baby's diet chart, and growth tips
Best Skin Tips in Hindi | प्रेग्नेंसी के दौरान और बाद में काम आएँगे ये स्किन टिप्स
Sensory Processing Disorder in Babies in Hindi | बच्चों में सेंसरी प्रोसेसिंग डिसऑर्डर क्या होता है? जानें इसके लक्षण
Top 5 Essential Features to Look For in A Diaper Bag in Hindi | डायपर बैग ख़रीदने से पहले इन 5 बातों पर ग़ौर करें!
Paternity Leave in India in Hindi | क्या भारत में पैटरनिटी लीव दी जाती है?
Hair Fall During Pregnancy In Hindi | आख़िर प्रेग्नेंसी में क्यों झड़ते हैं बाल?
Tips to Get Postpartum Glow in Hindi | डिलीवरी के बाद अपने ग्लो को खोने न दें!
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |