Conception
9 October 2023 को अपडेट किया गया
Medically Reviewed by
Dr. Ritu S Santwani
Infertility treatment, Cosmetology, Recurrent abortion treatment, Menopause, Hysteroscopy & colposcopy, PCOS/PCOD, Sexual health - M.D (Obst & Gynaec)| FICOG, FIAOG, AMRCOG, ART-Singapore
View Profile
अक्सर जब कोई कपल प्रेग्नेंसी प्लान करने के बारे में सोचता है, तो उसे कई तरह की सलाह मिलने लगती हैं. इन्हीं में से एक सलाह यह है कि सेक्स करने (Sex karna) के तुरंत बाद पत्नी को यूरिन पास नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा होने पर काफ़ी सारी मात्रा में वीर्य (स्पर्म) योनि (वेजाइना) से यूरिन के साथ बाहर निकल जाएँगे और प्रेग्नेंट होने की संभावना कम हो जाएगी. हर तरह की सलाह मिलने के बाद कपल्स के मन में भी कई तरह के सवाल उठने लगते हैं; जैसे कि क्या सेक्स के बाद वाकई यूरिन पास करने से प्रेग्नेंट होने में समय लगता है (Should women pee after sex in Hindi), क्या सेक्स के बाद कुछ देर तक बिस्तर पर ही लेटे रहना चाहिए, (Kya sex ke bad lete rahna chahiy), क्या सेक्स के बाद पैरों को ऊपर उठा कर रखना चाहिए (kya sex ke bad peron ko upper utha kar rakhna chahiy), आदि. ये ऐसे सवाल हैं, जिनके बारे में कपल्स बात करने में हिचकिचाते हैं. अगर आपके भी मन में कोई ऐसा ही सवाल है तो चिंता न करें, क्योंकि इस आर्टिकल के ज़रिये हम उन आम सवालों के जवाब देंगे, जो अक्सर कपल्स के मन में होते हैं, लेकिन वे किसी से पूछ नहीं पाते!
इसे भी पढ़ें : जल्दी प्रेग्नेंट होना है? ट्राई करें ये सेक्स पोजीशन!
क्या सेक्स के बाद पेशाब करने से आपके प्रेग्नेंट होने कि संभावना पर वाकई असर पड़ता है या यह केवल एक मिथ है? आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ वास्तविक तथ्य-
सबसे पहले तो आप इस डर को अपने मन से निकाल दें कि सेक्स के बाद पेशाब (Sex ke baad pesab) करने से आपके गर्भधारण करने की संभावना कम हो जाएगी. सेक्स के बाद पेशाब करने से गर्भधारण पर प्रभाव नहीं पड़ता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी वेजाइनल कैनाल आपके सर्विक्स तक जाती है और उसके बाद गर्भाशय और फिर आपकी फैलोपियन ट्यूब तक. यही वह रास्ता है जिससे होकर स्पर्म्स आपके ओव्यूलेशन के दौरान रिलीज़ किए गए अंडों के साथ फर्टिलाइज़ होने के लिए आते हैं. आपका यूरेथ्रा आपकी योनि और क्लिटोरिस के बीच एक पूरा अलग ट्रैक है जिसके द्वारा यूरिन आपके शरीर से बाहर निकलता है. चूँकि वेजाइनल केनाल और यूरेथ्रा दो अलग अलग रास्ते हैं इसलिए पेशाब करने से योनि में जमा स्पर्म्स पर किसी भी तरह का प्रेशर नहीं आता है जिसके कारण वह बाहर निकल आए.
इसे भी पढ़ें : ओव्यूलेशन पीरियड को कैसे पहचानें?
अगर आप को अक्सर यूटीआई (Urinary tract infections) की समस्या हो जाती है तब तो आपको सेक्स के बाद पेशाब ज़रूर करना चाहिए क्योंकि इससे यह इंफेक्शन होने का खतरा कम हो जाता है. ध्यान रखें कि अगर आपके पार्टनर को किसी भी तरह का सेक्शुअल इंफेक्शन है तो आप भी उस संक्रमण से प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए यह बेहद ज़रूरी है कि वह सेक्स करने से पहले अपने प्राइवेट पार्ट्स को अच्छी तरह से धोएँ. अगर आप एक महिला हैं तो आपके लिए इस बात को समझना आवश्यक है कि पुरुषों में स्पर्म्स और यूरिन एक ही रास्ते से बाहर आते हैं जिस वजह से सेक्स के बाद यूरिन इन्फेक्शन आसानी से महिला के प्राइवेट पार्ट्स में भी जा सकता है. इसी कारण से सेक्स करने के बाद ज़्यादातर महिलाओं को यूटीआई की समस्या हो जाती है जो कि ख़ुद उनके ही पार्टनर द्वारा ट्रांसमिट की गयी होती है.
इन सभी कारणों की वजह से और अपनी सेफ़्टी को ध्यान में रखते हुए अगर आप सेक्स के बाद पेशाब जाना चाहती हैं तो बिना किसी डर या संशय के जाएँ. क्योंकि जैसा हमने ऊपर बताया है कुछ स्पर्म्स तेजी से यूटृस की ओर अपना रास्ता पहले ही बना लेते हैं और इसलिए पेशाब जाने के लिए उठ खड़े होने से सेक्स के बाद गर्भधारण की संभावना पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : सेक्स के बाद जलन महसूस हो तो क्या करें?
बहुत सारी महिलाएँ यह सोचती हैं कि इंटरकोर्स के बाद बिस्तर पर लेटे रहने या पैरों को किसी सहारे से ऊपर की उठा कर कुछ देर तक रखने से स्पर्म्स योनि के भीतर गहराई तक प्रवेश कर पाएँगे और इससे प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ जाएगी. लेकिन साइंस के अनुसार इस बात में कोई तथ्य नहीं है. सेक्स के बाद स्पर्म्स को गहराई में अंदर जाने के लिए आपको लेटने, पैरों को ऊपर उठाने जैसे तरीके़ आज़माने की ज़रूरत नहीं है यह काम नेचुरल रूप से अपने आप ही हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : सेक्स के बाद दर्द होता है? जानें क्या हो सकते हैं कारण!
कई बार ऐसा भी होता है कि सेक्स के बाद बाथरूम न जाने पर और सिर्फ लेटे रहने पर भी सीमन वेजाइना से बाहर निकल कर गिरने लगता है. लेकिन इससे भी प्रेग्नेंट होने की राह में कोई अड़चन नहीं आती है. ध्यान रखें कि इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि आप सेक्स के तुरंत बाद उठते हैं या फिर थोड़ी देर के लिए लेटे रहते हैं, क्योंकि दोनों ही स्थितियों में प्रेग्नेंट होने की संभावना समान होती है.
इसे भी पढ़ें : गर्भधारण की कोशिश के दौरान कैसे होता है सेक्स लाइफ पर असर?
चलिए अब जानते हैं कि सेक्स के बाद गर्भधारण कैसे होता है. लेकिन इसके लिए आपको यह जानना चाहिए कि स्पर्म कैसे काम करता है? बता दें कि पुरूष के वीर्य में करीब बीस से चार सौ मिलियन शुक्राणु होते हैं और सेक्स के तुरंत बाद ये शुक्राणु वीर्य से अलग होकर सर्विक्स की ओर तेज़ी से जाने लगते हैं. जैसे ही वीर्य पुरुष के शरीर से बाहर निकलता है उसमें से लगभग 35 प्रतिशत स्पर्म सीमन से अलग होकर सर्विक्स में चले जाते हैं स्पर्म स्त्री के रीप्रोडक्टिव ट्रैक होते हुए लगभग एक मिनट के अंदर ही फैलोपियन ट्यूब में प्रवेश कर जाते हैं. हालाँकि, इनमें से कुछ स्पर्म वेजाइना के पोस्टीरियर फोर्निक्स में रह जाते हैं और कुछ नष्ट हो जाते हैं. बाक़ी बचे स्पर्म प्रोटीन और विटामिन युक्त फ्लुइड् या डिस्चार्ज के साथ मिलकर वेजाइना से बाहर निकल आते हैं. अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि सेक्स के बाद योनि से बहुत ज्यादा क्वान्टिटी में डिस्चार्ज बाहर निकल आता है. ऐसा होने पर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इस फ्लुइड का सिर्फ़ 10 प्रतिशत ही स्पर्म होता है और ऐसे में आप के यूरिन पास करने के लिए जाने में लगने वाले वक़्त से पहले ही स्पर्म सर्विक्स के अंदर जा चुका होता है.
इसे भी पढ़ें : सेक्स के कितने दिन बाद प्रेग्नेंसी कंफर्म होती है?
उम्मीद है कि अब आपको सेक्स और प्रेग्नेंसी से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे.
एक नन्ही-सी जान को इस दुनिया में लाने का ख़्याल ही अपने आप में बहुत ख़ूबसूरत है. ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के क़रीब जाये, तो किसी भी तरह का तनाव न लें. मन में किसी भी तरह का कोई कंफ्यूज़न न रखें. अपने पार्टनर से बात करें. ज़रूरत पड़ने पर आप एक बार अपने डॉक्टर से भी परामर्श कर सकते हैं.
रेफरेंस
1. Elster AB, Lach PA, Roghmann KJ, McAnarney ER. (1981) Relationship between frequency of sexual intercourse and urinary tract infections in young women.
2. Moore EE, Hawes SE, Scholes D, Boyko EJ, Hughes JP, Fihn SD. (2008). Sexual intercourse and risk of symptomatic urinary tract infection in post-menopausal women.
Tags
Yes
No
Medically Reviewed by
Dr. Ritu S Santwani
Infertility treatment, Cosmetology, Recurrent abortion treatment, Menopause, Hysteroscopy & colposcopy, PCOS/PCOD, Sexual health - M.D (Obst & Gynaec)| FICOG, FIAOG, AMRCOG, ART-Singapore
View Profile
Written by
Shaveta Gupta
An expert in content marketing, Shaveta is an alumnus of IIT, Bombay, she knows what the audience is looking for. She ha
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
How Often Should You Have Sex to Get Pregnant in Hindi | प्रेग्नेंट होने के लिए कितनी बार सेक्स करना चाहिए?
लेबर पेन लाने के लिए अपनाएं ये 9 घरेलू उपाय
जानिए ओव्यूलेशन के दौरान पेट फूलने के इन कारणों के बारे में
Placenta Meaning in Hindi | आख़िर क्या है लो लाइंग प्लेसेंटा? माँ और बच्चे के लिए कैसे होता है ये खतरनाक?
Malnutrition Meaning in Hindi | सेहत के लिए मुसीबत बन सकता है कुपोषण! अभी से रखें इन बातों का ध्यान
Placenta Anterior Meaning in Hindi | प्रेग्नेंसी में एंटीरियर प्लेसेंटा का क्या होता है माँ और बेबी पर असर?
Donor Egg IVF Process in Hindi | डोनर एग से कैसे होता है गर्भधारण?
Kapikacchu in Hindi | जानें कपिकच्छु कैसे करता है फर्टिलिटी बूस्ट करने में मदद!
IUI Failure Reasons in Hindi| आईयूआई फेल क्यों होता है?
Typhoid in Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में क्यों होता है टाइफाइड?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |