Care for Baby
18 August 2023 को अपडेट किया गया
आमतौर पर मसाज के बाद पेरेंट्स अपने बच्चे को बेबी पाउडर लगाते हैं, जो कि बच्चे की त्वचा के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है. बेबी पाउडर केमिकल-फ्री होते हैं, यही कारण है कि आप इसे एक ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य तरीक़े से भी बेबी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़े : शिशु की देखभाल करते-करते, अपने आप को ना जायें भूल
अगर आपके बाल बहुत अधिक चिपचिपे हो रहे हैं और आपके पास उन्हें धोने का बिल्कुल भी वक्त नहीं है; तो ऐसे में आप अपनी हथेलियों पर थोड़ा-सा बेबी पाउडर लेकर उसे अपने बालों व सिर की त्वचा पर लगाएँ. इसके बाद, बालों पर कंघी कर लें. इससे आपके बाल बाउंसी और खिलेखिले नज़र आएँगे.
पलकों पर काजल लगाने से पहले आप उस पर बेबी पाउडर लगाएँ. इससे आपकी पलकें घनी और आकर्षक नज़र आएँगी.
बेबी पाउडर लगाने से आपकी त्वचा मुलायम हो जाती है. इससे आपकी त्वचा बिल्कुल भी रूखी नहीं होती है. तो अब अगर आपको अपनी त्वचा रूखी लगे, तो आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें और अंतर देखें.
वैक्सिंग के दौरान भी बेबी पाउडर बहुत उपयोगी होता है. वैक्सिंग करवाने से पहले त्वचा पर बेबी पाउडर लगाने से त्वचा की अतिरिक्त नमी चली जाती है और बाल बिना दर्द के जड़ से निकल जाते हैं.
अगर आप अपने रोज़ाना के काम करते वक्त रबड़ के दस्ताने (गल्व्स) पहनती हैं, तो आप हाथों पर आने वाले पसीने से बचने के लिए बेबी पाउडर का भी उपयोग कर सकती हैं. दस्ताने पहनने से पहले, अपने हाथों पर बेबी पाउडर लगाएँ ; इससे आपको अच्छा महसूस होगा.
कपड़े या किसी अन्य चीज़ पर लगे ग्रीस के दाग को साफ़ करना बहुत मुश्किल होता है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की बेबी पाउडर की मदद से आप इस दाग से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
कई सारे गहनों को एक साथ रखने से वह कभी-कभी आपस में उलझ जाते हैं, जिससे उन्हें अलग करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बेबी पाउडर गहनों में पड़ी गांठों को ढीला करने व उन्हें बिना तोड़े हुए अलग करने की प्रकिया को आसान बनाता है. चौंक गए ना?
बेबी पाउडर को पाउडर वाले डियोड्रेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप अपनी हथेलियों पर थोड़ा-सा बेबी पाउडर लेकर हल्के से मले और फिर उसे अपनी गर्दन के आसपास और बग़ल पर लगाएँ.
अगर आपके जूतों से बदबू आ रही हो, तो आपको अपने जूतों में थोड़ा-सा बेबी पाउडर डालना चाहिए; इससे पाउडर की खुशबू- बदबू को सोख लेगी और आपके पैरों से बदबू भी नहीं आएगी.
अगर आपकी अलमारी या घर के अन्य बक्सों से नमी की वजह से बदबू आ रही है, तो आप उनमें थोड़ा-सा पाउडर छिड़क दें. इससे ना केवल उनमें मौजूद अतिरिक्त नमी अब्जॉर्ब होगी; बल्कि उनसे अच्छी महक भी आएगी.
ये कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिसकी मदद से आप अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में किसी ना किसी तरह से बेबी पाउडर का इस्तेमाल करके इसका अधिक लाभ ले सकते हैं. ऐसे में अगर आप बेबी पाउडर ख़रीदने के बारे में सोच रही हैं तो माइलो बेबी नेचुरल टैल्क-फ्री पाउडर (Mylo Baby Natural Talc-Free Powder) को चुन सकते हैं, जो कि ओटमील, लैवेंडर और टी ट्री ऑइल की ख़ूबियों के साथ आता है. टैल्क-फ्री होने के कारण यह पाउडर रोज़ाना इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.
Yes
No
Written by
Priyanka Verma
Priyanka is an experienced editor & content writer with great attention to detail. Mother to a 10-year-old, she's skille
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
How to Deal with Body Aches During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी के दौरान और डिलीवरी के बाद दर्द से कैसे राहत पाएँ?
Is Oral Sex Safe During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में ओरल सेक्स करना सुरक्षित होता है?
Snoring During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में खर्राटे आना नॉर्मल है? जानें इसके पीछे के कारण!
Hospital Bag Checklist in Hindi | मैटरनिटी हॉस्पिटल बैग में क्या रखें?
Things to Do When Trying For a Baby in Hindi | फैमिली प्लानिंग के सफ़र को आसान बनाएँगी ये 5 बातें!
Sugar Pregnancy Test in Hindi | चीनी से भी कर सकते हैं आप प्रेग्नेंसी टेस्ट! यहाँ जानें सही तरीक़ा
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |