Pregnancy Tests
17 August 2023 को अपडेट किया गया
माँ बनने का सफ़र हर महिला के लिए एक ख़ूबसूरत एहसास होता है और इस सफ़र की शुरुआत होती है प्रेग्नेंसी कंफर्म होने से! आमतौर पर प्रेग्नेंसी कंफर्म करने के लिए महिलाएँ या तो हॉस्पिटल जाती हैं या फिर बाज़ार में उपलब्ध प्रेग्नेंसी किट की मदद लेती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं प्रेग्नेंसी कंफर्म करने के लिए आप एक घरेलू तरीक़े की भी मदद ले सकते हैं? यह तरीक़ा है- चीनी. जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. चीनी की मदद से भी प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको इस विषय पर डिटेल में जानकारी देंगे.
चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि चीनी से होने वाला प्रेग्नेंसी टेस्ट किस बात पर आधारित है. जैसा कि हम जानते हैं कि चीनी किसी भी तरल पदार्थ के संपर्क में आने पर घुलने लगती है और प्रेग्नेंसी टेस्ट में भी इसका यही रोल होता है. दरअसल, जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है, तो उसके शरीर में प्लेसेंटा द्वारा उत्पन्न होने वाले ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (Human chorionic gonadotropin) यानी कि एचसीजी हार्मोन (hCG hormone) की मात्रा बढ़ जाती है.ऐसे में जब महिला के यूरिन को चीनी में मिलाया जाता है, तो चीनी घुलने के बजाय इकट्ठी हो जाती है, जो इस बात का संकते है कि प्रेग्नेंसी का रिज़ल्ट पॉजीटिव है. वहीं, अगर चीनी यूरिन के संपर्क में आने पर घुल जाती है, तो यह नेगेटिव रिज़ल्ट की ओर इशारा करता है यानी कि महिला प्रेग्नेंट नहीं है.
चीनी से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए आपको 2 चीज़ों की ज़रूरत होगी: 1) सुबह का पहला यूरिन 2) चीनी. इस टेस्ट को करने की प्रोसेस बहुत ही आसान है.
Yes
No
Written by
Mittali Khurana
Mittali is a content writer by profession. She is a dynamic writer with 04+ years of experience in content writing for E-commerce, Parenting App & Websites, SEO.
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
5 Interesting Facts About International Women's Day in Hindi | देश से विदेश तक, नारी शक्ति सब पर भारी!
When Do Babies Start Crawling in Hindi | बच्चे घुटनों के बल चलना कब शुरू करते हैं?
How do Thermos flasks work in Hindi | जानिए कैसे थर्मस फ्लास्क बना सकता है आपकी लाइफ को आसान!
100 Unique Baby Names for Boys and Girls in Hindi | दिल छू लेंगे लड़के और लड़कियों के ये टॉप 100 नाम
Diet During Third Trimester of Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में क्या खाएँ और क्या नहीं?
Chia Seeds During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में चिया सीड्स खाना सुरक्षित है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |