Crawling
17 August 2023 को अपडेट किया गया
जन्म के बाद से ही बच्चे की हर एक हरकत पर पेरेंट्स की नज़र होती है. उसके इशारे, मुस्कान और स्पर्श मन को लुभाता है. हर माह बच्चे की ग्रोथ और डेवलपमेंट को देखना दिलचस्प होता है. बच्चे की ग्रोथ का एक ऐसा ही पड़ाव है क्रॉलिंग (Crawling) यानी कि घुटनों के बल चलना. बच्चे के इस ख़ूबसूरत पड़ाव के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, क्योंकि इसमें हम वह ज़रूरी जानकारी शेयर करेंगे, जो आपको पता होनी चाहिए.
आमतौर पर बच्चे 7 से 10 महीने के बीच बच्चे क्रॉलिंग करना शुरू कर देते हैं. हालाँकि, कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो देरी से यह एक्टिविटी करते हैं. जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि हर शिशु के क्रॉलिंग का तरीक़ा और उम्र अलग-अलग होती है. कुछ शिशु नौ महीने में क्रॉल करना शुरू करते हैं तो कुछ सात महीने में. ठीक वैसे ही, कुछ बच्चे हाथों व पैरों के सहारे घुटनों के बल क्रॉल करते हैं, तो कुछ आर्मी स्टाइल में. कुछ घुटनों को ज़मीन पर रखे बिना ही केकड़े की तरह हाथों व पैरों को ऊपर उठाकर क्रॉल करते हैं, तो कुछ खुद को ज़मीन पर रोल करते हुए पीछे की तरफ़ लुढ़कते हैं.
ध्यान रखें कि हर बच्चे का विकास अलग तरीक़े से हो सकता है. इसलिए अपने बच्चे की तुलना किसी और बच्चे से न करें. हालाँकि, अगर आपका बेबी एक साल तक भी क्रॉल करना शुरू नहीं करता है, तो इस बारे में आपको अपने डॉक्टर से ज़रूर बात करना चाहिए.
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Get baby's diet chart, and growth tips
How do Thermos flasks work in Hindi | जानिए कैसे थर्मस फ्लास्क बना सकता है आपकी लाइफ को आसान!
100 Unique Baby Names for Boys and Girls in Hindi | दिल छू लेंगे लड़के और लड़कियों के ये टॉप 100 नाम
Diet During Third Trimester of Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में क्या खाएँ और क्या नहीं?
Chia Seeds During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में चिया सीड्स खाना सुरक्षित है?
Fruit to Avoid During Pregnancy| प्रेग्नेंसी में कौन-से फ्रूट नहीं खाना चाहिए?
Excessive Sweating in Children in Hindi | बड़ों की तुलना में बच्चों को ज़्यादा पसीना क्यों आता है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |