TV & OTT
15 August 2023 को अपडेट किया गया
क्या आप भी सास-बहू सीरियल्स देखकर बोर हो चुके हैं? और अब वेबसीरीज में भी कुछ ख़ास इंटरेस्ट नहीं आ रहा है? अगर आपका जवाब 'हाँ' है तो अब आपको कुछ नया ट्राई करने की ज़रूरत है. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी ड्रामा (Pakistani drama) का ट्रेंड बड़ा है. इनकी स्टोरी, तहज़ीब की भाषा और कास्ट का लिबास फैंस का दिल जीत रहे हैं. इन सीरियल्स की ख़ास बात यह है कि आप इन्हें अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर भी देख सकते हैं. अगर आपने भी कभी पाकिस्तानी सीरियल्स (Pakistani serials) देखे हैं, तो इस बात को बख़ूबी जानते होंगे. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको ऐसे टॉप 10 पाकिस्तान सीरियल्स (Top 10 pakistani serials) के बारे में बताएँगे जो बीते कुछ समय में न सिर्फ़ पाकिस्तान में; बल्कि भारत में भी धूम मचा चुके हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है ‘मेरे हमसफर’. साल 2021 में आये इस सीरियल की कहानी एक लड़की हाला (हानिया आमिर) के इर्द-गिर्द बुनी हुई है, जिसके पिता उसे बचपन में ही अपने बड़े भाई और भाभी के पास छोड़कर विदेश चले जाते हैं और दूसरी शादी कर लेते हैं. वह हर महीने मोटी रकम भिजवाते हैं. लेकिन बिन माँ और पिता के साये के पली हाला के साथ नौकरानी जैसा व्यवहार होता है. यहाँ तक कि उसकी ज़बरदस्ती शादी करवाने की भी कोशिश की जाती है, तभी उसकी लाइफ़ में हमज़ा (फरहान सईद) की एंट्री होती है और हाला की किस्मत का पासा पलट जाता है. इस सीरियल में आपको हमज़ा और हाला की मासूम लवस्टोरी देखने को मिलेगी.
अहसन तलिश के डायरेक्ट किये हुए इस ड्रामे में प्यार और तकरार का बहुत ही ख़ूबसूरत बॉन्ड देखने को मिलता है. इसके साथ ही अगर आप पाकिस्तानी बोली और संस्कृति को देखना चाहते हैं, तो आप इस सीरियल को देख सकते हैं. इस सीरियल में आपको खट्टी-मीठी लवस्टोरी देखने को मिलेगी. इस सीरियल का पहला एपिसोड 17 मई 2018 और आख़िरी एपिसोड 5 जून 2019 को रिलीज़ हुआ था. लेकिन आज भी यह ड्रामा अपने फैंस को ख़ूब लुभाता है.
यक़ीनन आपने इस सीरियल का नाम तो सुना ही होगा. साल 2012 से 2013 के बीच रिलीज़ हुए इस ड्रामे ने पाकिस्तानी के साथ-साथ इंडिया के फैंस का भी दिल जीता है. इस सीरियल में फवाद खान और सनम सईद लीड रोल में नजर आए थे. मात्र 26 एपिसोड में बना यह ड्रामा बख़ूबी ज़िंदगी की हक़ीकत को बयाँ करता है. इस ड्रामे में सनम सईद और फवाद खान की केमिस्ट्री को दर्शकों ने ख़ूब सराहा है.
इस ड्रामे में आपको माहिरा ख़ान और फवाद ख़ान की ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इसके साथ ही, इसकी उम्दा कहानी आपका दिल जीत लेगी. रेटिंग की बात करें, तो इस सीरियल ने भारतीय सीरियल्स को पीछे छोड़ दिया था. इस सीरियल में अशर और खिराद की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पेरेंट्स की पसंद के अनुसार शादी कर लेते हैं और शादी के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. लेकिन बहुत जल्द दोनों के बीच ग़लतफ़हमी जन्म लेने लगती है, जिसके कारण दोनों के रिश्ते में दरार पड़ने लगती है.
क्या बिन लव स्टोरी के भी कोई ड्रामा हिट हो सकता है? जी हाँ, हो सकता है! बागी सीरियल इसका उदाहरण है. इस ड्रामे की कहानी एक लड़की की आज़ादी और सपने के इर्द- गिर्द बुनी हुई है. उस लड़की का सपना पाकिस्तान में मॉडल बनना होता है. इस ड्रामे में सबा कमर की एक्टिंग आपको दीवाना बना देगी.
चुपके-चुपके साल 2021 में आया एक पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा है. दानिश नवाज़ द्वारा डायरेक्ट किये गए इस ड्रामे की कहानी नवाब की दो पत्नियों और उनके संयुक्त परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. नवाब की मृत्यु के बाद उनकी दोनों पत्नियाँ एक ही विला में रहती हैं. लेकिन दोनों की सोच एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत होती है. इस ड्रामे में आपको आयज़ा ख़ान और उस्मान खालिद बट की ज़बरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
यह एक थ्रिलर पाकिस्तानी ड्रामा (Thriller pakistani drama) है, जिसकी कहानी झूठे उत्पीड़न के आरोपों और हेरफेर के इर्द-गिर्द घूमती है. अमल फ़राज़ (सना जावेद) अपने कॉलेज के प्रोफ़ेसर पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाती है. शुरुआत में हर कोई उसकी बात पर यक़ीन कर लेता है लेकिन जल्द ही उसका सच सबके सामने आ जाता है. यह सीरियल साल 2020 से 2021 के बीच रिलीज़ हुआ था.
साल 2021 में आये इस सीरियल की कहानी,डायलॉग्स और बैकग्राउंड सबकुछ काबिले-तारीफ़ है. अहमद अली अकबर की दमदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीता था. इस स्टोरी में मोहब्बत के मायने साफ़ हो जाते हैं. इस सीरियल की ख़ास बात यह है कि इसमें रोमांस के नाम पर किसी भी प्रकार की अश्लीलता को बढ़ावा नहीं दिया गया है.
अगर आप क्राइम-ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो आप इस सीरियल को देख सकते हैं. 30 एपिसोड वाले इस ड्रामे में सबा कमर और बिलाल मुख्य किरदार में नज़र आये हैं. इस सीरीज को दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी ख़ूब सराहा है.
लवस्टोरी तो आपने ख़ूब देखी होगी, लेकिन कभी नफ़रत से भरी लवस्टोरी देखी है? अगर नहीं, तो आप यह ड्रामा देख सकते हैं. साल 2022 में रिलीज़ हुए इस ड्रामे को सिराज-उल-हक ने डायरेक्ट किया है. हालाँकि, अभी इस ड्रामे के सारे एपिसोड पूरे नहीं हुए हैं. इस ड्रामे में आपको वहाज अली (मुर्तसिम) और युमना जैदी (मीरब) की ऐसी लवस्टोरी देखने को मिलेगी, जिसमें प्यार कम और नफ़रत ज़्यादा है.
बता दें कि इन पाकिस्तानी ड्रामा की ख़ास बात यह है कि इनके लिए आपको किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन की ज़रूरत नहीं है, आप इन्हें फ़्री में यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं. उम्मीद करते हैं कि आपको पाकिस्तानी ड्रामा की यह टॉप लिस्ट ज़रूर पसंद आई होगी.
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Symptoms of Obsessive Compulsive Disorder in Hindi | ओसीडी क्या है और क्या होते हैं इसके लक्षण?
Bleeding During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में भी होती है ब्लीडिंग?
Can Sex in Third Trimester Affect Baby in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी की तीसरी तिमाही में सेक्स करना सुरक्षित होता है?
Postpartum Bleeding in Hindi | डिलीवरी के बाद क्यों होती है महिलाओं को ब्लीडिंग?
How To Increase Newborn Baby Weight in Hindi | नवजात शिशु का वजन कैसे बढ़ाएं?
Symptoms of New Variant of Covid in Hindi | कोविड का फिर से नया वैरिएंट? जानें क्या हैं लक्षण और किसे है इससे खतरा!
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |