First Trimester
13 October 2023 को अपडेट किया गया
प्रेग्नेंसी का सफ़र हर महिला के लिए यूनिक होता है. हालाँकि, प्रेग्नेंसी के शुरुआती कुछ हफ़्तों में महिलाएँ समझ ही नहीं पाती हैं कि उनका प्रेग्नेंसी का सफ़र शुरू हो चुका है. प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में दिखने वाले लक्षण काफ़ी महत्वपूर्ण होते हैं. ये लक्षण उन लोगों के लिए बहुत ख़ास होते हैं, जो प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रहे होते हैं. इस समय एक महिला के शरीर में कुछ छोटे-छोटे बदलाव होने शुरू हो जाते हैं, जो उसकी प्रेग्नेंसी के सफ़र को शुरुआत की ओर इशारा करते हैं. इस आर्टिकल के ज़रिये जानें उन टॉप 10 लक्षणों (Starting pregnancy symptoms in Hindi)
के बारे में जो आपको प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में दिखाई देते हैं.
प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में दिखने वाले लक्षण (Early pregnancy symptoms in Hindi) हर महिला के लिए अलग हो सकते हैं. हालाँकि, यहाँ पर हम आपको 10 ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आमतौर पर गर्भ ठहरने के बाद महिलाओं को महसूस होते हैं!
प्रेग्नेंसी का सबसे पहला लक्षण होता है आपके पीरियड्स का मिस हो जाना. अगर सेक्स के बाद आपके पीरियड्स समय पर नहीं आए हैं, तो समझ जाएँ कि आपको गुड न्यूज़ मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें : अनियमित पीरियड्स से परेशान? ये उपाय कर सकते हैं आपकी मदद
गर्भ ठहरने के बाद आपको अपनी बॉडी के तापमान में बदलाव महसूस हो सकता है. आम दिनों की तुलना में इस दौरान आपकी बॉडी का तापमान बढ़ सकता है.
अगर आप प्रेग्नेंट होते हैं तो आप जी मिचलाने लगता है या फिर आपका उल्टी करने का मन करता है. कुछ महिलाओं को शुरुआती दिनों में उल्टी भी होती है.
प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में बहुत-सी महिलाओं को स्तनों में कोमलता, दर्द या सूजन महसूस होती है.
प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में महिलाएँ ख़ुद को थका हुआ महूसस कर सकती हैं. इस दौरान आपका सोने का मन कर सकता है.
अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में आपको बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा महसूस हो सकती है. इसका मतलब यह है कि आपको बार-बार वॉशरूम के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
इस दौरान आपका बार-बार मूड बदल सकता है. कभी आपको किसी छोटी-सी बात पर हँसी आ सकती है, तो वहीं किसी बात पर रोना आ सकता है.
प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में आपको किसी भी स्मेल से सेंसिटिविटी या चिड़ाचिड़ापन महसूस हो सकता है.
इस दौरान आपको पेट में हल्का दर्द या ऐंठन महसूस हो सकती है. इसके अलावा, कुछ महिलाओं को इस दौरान कब्ज़ की शिकायत भी हो सकती है और वे हल्का डिस्चार्ज भी महसूस कर सकती हैं.
प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में आपको अपनी पसंदीदा चीज़ों से प्रॉब्लम हो सकती है. जो चीज़ें आपको पहले बहुत अच्छी लगती थी, अब उसकी खुशबू से आपका उल्टी करने का मन कर सकता है. इसके अलावा, आपको कुछ फूड क्रेविंग भी हो सकती है.
ऊपर बताए गए लक्षण अक्सर प्रेग्नेंसी के पहले हफ़्ते में दिखाई देते हैं. हालाँकि, ऐसा ज़रूरी नहीं है कि आपको ये सारे लक्षण (conceive hone ke symptoms) एक साथ महसूस हो.
जो महिलाएँ फैमिली प्लानिंग की तैयारी कर रही होती हैं, उन्हें अक्सर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के जल्दी होती है. कभी-कभी ऐसी स्थिति में उन्हें ग़लत रिज़ल्ट भी मिल जाता है. अगर आप भी प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहते हैं, तो पीरियड्स मिस होने के बाद कम से कम एक हफ़्ते का इंतज़ार करें. आप घर पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकते (Pregnancy test at home in Hindi) हैं. सटीक रिज़ल्ट जानने के लिए आप माइलो प्रेग्नेंसी टेस्ट किट (Mylo Pregnancy Test Kit) की मदद ले सकते हैं.
आगे पढ़ें : प्रेग्नेंसी के पहले माह में किस तरह के लक्षण महसूस होते हैं?
पीरियड्स मिस होने के बाद आपको जो भी लक्षण महसूस हो उस पर ग़ौर करें. लेकिन याद रखें कि हर महिला के यह लक्षण थोड़े अलग हो सकते हैं. हालाँकि, अगर आपको अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म करना है, तो आप घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के बाद अपने डॉक्टर से भी बात कर सकती हैं!
1. Anderson J, Ghaffarian KR. (2023). Early Pregnancy Diagnosis.
2. Sayle, Amy & Wilcox, Allen & Weinberg, et al. (2002). A prospective study of the onset of symptoms of pregnancy. Journal of clinical epidemiology.
Pregnancy Symptoms Week 1 in English , Pregnancy Symptoms Week 1 in Telugu, Pregnancy Symptoms Week 1 in Bengali
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Reason of Irregular Periods After Marriage in Hindi | शादी के बाद आख़िर पीरियड्स क्यों हो जाते हैं अनियमित?
Period Pain Relief Tips in Hindi | पीरियड्स में बहुत दर्द होता है? ये टिप्स देंगे आपको राहत का एहसास!
Baby Ka Weight Kaise Badhaye | बच्चे का वज़न बढ़ाने में मदद करेंगे ये उपाय
Pain After Sex in Hindi | सेक्स के बाद दर्द होता है? जानें क्या हो सकते हैं कारण!
Period Me Black Blood Aana in Hindi | पीरियड्स में ब्लैक ब्लड कब आता है?
Premature Ovarian Failure in Hindi | आख़िर प्रीमैच्योर ओवेरियन फेलियर क्या है और क्या होते हैं इसके लक्षण?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |