Women Specific Issues
15 September 2023 को अपडेट किया गया
प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला को कई तरह के डिसकंफर्ट का सामना करना पड़ता है. योनि (वेजाइना) में खुजली होना इसी डिसकंफर्ट में से एक है. हालाँकि, प्रेग्नेंसी के दौरान योनि में खुजली होना बहुत ही आम बात है. यह हार्मोन के उतार-चढ़ाव के कारण योनि के तरल पदार्थ के पीएच स्तर में बदलाव के कारण होता है. इससे रूखापन, खुजली और कभी-कभी यीस्ट संक्रमण हो सकता है. गर्भावस्था के दौरान ली गई कुछ दवाएं भी इसका कारण बन सकती हैं. चलिए इस आर्टिकल के ज़रिये आपको डिटेल में बताते हैं कि आख़िर प्रेग्नेंसी के दौरान योनि में खुजली क्यों होती है और आप इससे राहत पाने के लिए आप क्या कर सकते हैं!
गर्भावस्था के दौरान योनि क्षेत्र में खुजली कई कारणों से हो सकती है; जैसे कि-
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएँ कई तरह के हार्मोनल बदलावों से गुज़रती हैं. इन हार्मोनल बदलाव का असर वेजाइना की त्वचा पर पड़ सकता है, जिसके कारण महिलाओं को वेजाइना में इचिंग महसूस होने लगती है.
प्रेग्नेंसी के दौरान यीस्ट इंफेक्शन का खतरा अधिक होता है. कई बार यीस्ट इंफेक्शन के कारण भी योनि में खुजली हो सकती है. इसके अलावा, कभी-कभी योनि की त्वचा पर बैक्टीरिया डेवलप होने लगते हैं, जो कुछ समय बाद इचिंग का कारण बनते हैं.
प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ महिलाएँ योनि में ड्रायनेस महसूस करती हैं. इस ड्रायनेस के कारण भी उन्हें वेजाइना में इचिंग महसूस हो सकती है.
योनि की त्वचा पर किसी भी प्रकार की एलर्जी होने पर इचिंग महसूस हो सकती है. वेजाइना को साफ़ करने के लिए कई महिलाएँ साबुन और इंटीमेट हाइजीन प्रोडक्ट्स आदि का इस्तेमाल करती हैं. इसके कारण भी योनि में खुजली महसूस हो सकती है.
वेजाइना एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पर सबसे अधिक पसीना आता है. यह अधिक नमी इचिंग का कारण बनती है.
शरीर में पानी की कमी भी योनि की त्वचा को प्रभावित कर सकती है और इसके कारण खुजली महसूस हो सकती है.
बहुत टाइट कपड़े पहने से भी योनि की त्वचा पर दबाव आता है, जिससे खुजली हो सकती है.
प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन भी वेजाइनल इचिंग का कारण बन सकते हैं. इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान सुरक्षित तरीक़े से ही संबंध बनाएँ.
प्रेग्नेंसी के दौरान वेजाइनल इचिंग से राहत पाने के लिए आप इन बातों पर ग़ौर करें.
वेजाइना को साफ़ रखने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. योनि पर सीधे साबुन न लगाएँ. इसके अलावा, इंटीमेट हाइजीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें.
कंफर्टेबल, सॉफ्ट और कॉटन फैब्रिक की अंडरवियर पहनें. साथ ही, टाइट कपड़े पहनने से बचें.
शरीर में पानी की कमी न होने दें. साथ ही,अपनी डाइट में फ्रेश फ्रूट्स और हरी सब्ज़ियों को शामिल करें.
आपको जानकर हैरानी हो सकती है. लेकिन अधिक स्ट्रेस लेने से भी वेजाइना में इचिंग महसूस हो सकती है. इसलिए तनाव न लें.
अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपको वेजाइना में अधिक इचिंग महसूस हो रही है, तो इसे बिल्कुल भी नज़रअंदाज न करें. अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें. हो सकता है कि डॉक्टर आपको कोई टेस्ट करवाने के लिए कहें, ताकि बाद में कोई और परेशानी न हो.
प्रेग्नेंसी के दौरान वेजाइना में इचिंग महसूस होना नॉर्मल है. लेकिन अगर आपको बार-बार इचिंग महसूस होती है, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें. डॉक्टर से बात करें और अपना ट्रीटमेंट शुरू करें, ताकि आपको या आपके बेबी को कोई नुक़सान न हो!
1. Kennedy CM, Turcea AM, Bradley CS. (2009). Prevalence of vulvar and vaginal symptoms during pregnancy and the puerperium.
2. Soong D, Einarson A. (2009). Vaginal yeast infections during pregnancy.
3. Khaskheli M, Baloch S, Baloch AS, Shah SGS. (2021). Vaginal discharge during pregnancy and associated adverse maternal and perinatal outcomes.
Tags
Vaginal Itching During Pregnancy: Symptoms and treatment in English, Vaginal Itching During Pregnancy: Symptoms and treatment in Tamil, Vaginal Itching During Pregnancy: Symptoms and treatment in Telugu, Vaginal Itching During Pregnancy: Symptoms and treatment in Bengali
Yes
No
Written by
Parul Sachdev
Get baby's diet chart, and growth tips
Yoga For Fertility in Hindi | जानें फर्टिलिटी योग से कैसे बढ़ती है गर्भधारण की संभावनाएँ
Manjistha in Hindi | तन से लेकर मन तक का ख़्याल रखता है मंजिष्ठा! जानें मंजिष्ठा के टॉप फ़ायदे
Heavy Bleeding During Periods in Hindi | पीरियड्स में अधिक ब्लीडिंग से परेशान? ये उपाय करेंगे आपकी मदद!
Benefits of Butterfly Exercise During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में बटरफ्लाई एक्सरसाइज करने के 11 फ़ायदे
Pasta During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में पास्ता खा सकते हैं?
Unexpected Pregnancy While Breastfeeding in Hindi | क्या स्तनपान के दौरान भी हो सकती हैं आप प्रेग्नेंट?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |