Diapering
6 December 2023 को अपडेट किया गया
डायपर्स बच्चे की देखभाल का एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट हैं और आज बाज़ार में कई तरह के ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनमें टेप डायपर्स और (taped diapers vs diaper pants in Hindi) पैंट डायपर्स मुख्य हैं. इस आर्टिकल में आपको इन दोनों के फ़ायदे और नुक़सान के बारे में बताएँगे ताकि आप अपनी और बच्चे की जरूरत और सुविधा के अनुसार इन में एक का चुनाव कर सकें.
डायपर पैंट (diaper pants in Hindi) छोटे बच्चों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह पैंट मुलायम, सूती कपड़े से बनाये जाते हैं जो बच्चे की नाजुक स्किन के लिए आरामदेह होते हैं. इन्हें धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं और यह एनवायरनमेंट फ्रेंडली भी होते हैं.
डायपर पैंट को यूज़ करना बहुत आसान है बिल्कुल उसी तरह जैसे नॉर्मल अंडरवियर को पहना और उतारा जाता है, उसी तरह टेप डायपर को भी पहनाना और बदला जा सकता है. इसमें साइड से खुलने का ऑप्शन भी होता है, जिससे गंदे डायपर को उतारना और भी आसान हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : बेबी का डायपर कैसे बदलें?
जो बच्चे बहुत एक्टिव होते हैं और ज्यादा उछल-कूद करते हैं, उनके लिए डायपर पैंट्स ही बेस्ट ऑप्शन है. इनको जल्दी से पहनाया जा सकता है और इन पैंट्स की अच्छी फिटिंग के कारण बच्चे को अपने पैर चलाने में आसानी रहती है. डायपर पैंट बेहद नरम और आरामदायक होते हैं और कई बार तो ज्यादा एक्टिव बच्चे पैंट को खुद ही नीचे खींच देते हैं.
पॉटी ट्रेनिंग अधिकतर पेरेंट्स के लिए एक चुनौती भरा काम है और ऐसे में बच्चे को यह सिखाने के प्रोसेसे में डायपर पैंट्स बहुत मदद करते हैं, क्योंकि इनको पहनना और उतारना आसान होता है. जिससे चारों ओर गंदगी नहीं फैलती है. यहाँ तक कि बच्चा इनको अपने आप भी आसानी से उतार सकता है.
कॉटन के बने होने के कारण यह वज़न में बहुत हल्के होते हैं. इनको पहनकर बच्चे को पूरा आराम मिलता है और वो कंफर्टेबल महसूस करते हैं और पैंट डायपर्स पहनाने के बाद बच्चे को फिटिंग के कपड़े भी आसानी से पहनाये जा सकते हैं.
वजन में हल्के और आसानी से स्टोर होने के कारण डायपर पैंट्स ट्रेवल फ्रेंडली होते हैं. इनको पहनाना और उतारना आसान होता है और ट्रेवल के दौरान भी बच्चे इनको पहनकर आराम का अनुभव करते हैं. ट्रेवल करते हुए अगर इन्हें चेंज करना पड़े तो भी इनको आसानी से बदला जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : क्या डिस्पोजेबल डायपर्स से रैशेज को रोका जा सकता है?
डायपर पैंट्स के बहुत से फायदों के साथ ही इनके कुछ नुक़सान भी हैं. आइये उनके बारे में जानते हैं.
डायपर पैंट्स को अधिकतर थोड़े बड़े बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. नवजात शिशु के लिए डायपर पैंट्स में साइज़ मिलना एक दिक्कत है इसीलिए यह कहा जा सकता है कि इसमें साइज़ के ऑप्शन थोड़ा लिमिटेड होते हैं. लेकिन अगर आप भी अपने छोटे बेबी के लिए सही फिटिंग के डायपर पैंट्स ढूंढ रहे हैं तो माइलो के एडीएल टेक्निक वाले डायपर पैंट्स (product link) चेक कर सकते हैं जो 4 से 6 किलो तक के बच्चों के लिए स्माल साइज़ में आसानी से उपलब्ध हैं.
डायपर पैंट्स में पैरों के लिए अलग-अलग कफ बने होते हैं, जो पैरों के चारों ओर एक बढ़िया फिटिंग देते हैं, जिससे लीकेज को रोकने में मदद मिलती है और बच्चा भी अपने पैरों को बिना किसी परेशानी के चला सकता है. लेकिन इस फिटिंग के कारण गंदे डायपर को चेक करना मुश्किल हो जाता है और इसके लिए पूरा डायपर उतारना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : गंदे डायपर्स को कैसे डिस्पोज करें?
डायपर पैंट्स में सोखने की क्षमता रेगुलर डायपर से कुछ कम होती है इसलिए जब आपका बच्चा ज्यादा पेशाब करे या आप ट्रेवल कर रहे हों और बार-बार डायपर नहीं बदल सकते तो डायपर पैंट्स की जगह कोई दूसरा विकल्प चुनें.
डायपर को बार-बार धोने से कई बार उनमें डिटर्जेंट के केमिकल्स के कण रह जाते हैं. साथ ही, डायपर में नमी, कपड़े में कड़ापन आने और केमिकल्स के प्रभाव के कारण डायपर रैश का रिस्क बढ़ सकता है. इससे बच्चे की स्किन में जलन होने लगती हैं और उस जगह पर लालिमा और सूजन भी आ सकती है.
डायपर पैंट्स बिकुल अंडरवियर की तरह बनी होती हैं. अगर बच्चे को उसकी फिटिंग ठीक ना आए तो उसे एडजस्ट करना मुश्किल हो जाता है. इसके कारण लीकेज हो सकता है जिससे बच्चा बेहद परेशान हो जाता है.
टेप डायपर्स (tape diapers in Hindi) अपने डिज़ाइन और सुविधाजनक होने के कारण बहुत लोकप्रिय हैं. इन डायपर्स के किनारों पर चिपकने वाली टेप होती हैं, जिससे आसानी से इन्हें बाँधा और एडजस्ट किया जा सकता है.
टेप डायपर्स लगभग हर साइज में आते हैं. यह सभी उम्र और आकार के बच्चों में ठीक से फिट हो जाते हैं. कई बार जब नवजात शिशु के लिए पैंट डायपर्स नहीं मिलते हैं तो टेप डायपर्स आपको अच्छी फिटिंग में मिल जाते हैं.
गंदे पैंट डायपर्स को चेक करने के लिए उन्हें पूरा उतारना पड़ता है जबकि टेप डायपर्स का डिज़ाइन ऐसा होता है कि उसे पूरी तरह से हटाए बिना भी चेक किया जा सकता है. इससे समय बचता है और बच्चे को परेशानी भी नहीं होती.
टेप डायपर्स की सोखने की क्षमता ज़्यादा होती है इसलिए जल्दी और ज़्यादा डायपर गीला करने वाले बच्चों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. इनका डिज़ाइन भी बच्चे को लंबे समय तक सूखा और कंफर्टेबल रखता है.
टेप डायपर्स में टेप लगा होने के कारण बच्चे को सही फिटिंग मिलती है. इससे कमर और पैरों पर डायपर सही से फिट हो जाता है जिससे लीकेज के चांसेज कम हो जाते हैं और बच्चे को लंबे समय तक नमी से सुरक्षा मिलती रहती है.
ख़ासतौर पर सेंसिटिव स्किन वाले बच्चों के लिए टेप डायपर्स एक बढ़िया ऑप्शन है. इन डायपर्स का डिज़ाइन और अच्छी क्वॉलिटी का मटीरिअल इन्हें ब्रिथेबल बनाता है जिससे बच्चे की स्किन पर रैशेज होने की संभावना कम हो जाती है.
जिस तरह टेप डायपर्स के बहुत से फायदे हैं उसी तरह इसके कुछ नुक़सान भी हैं.
पैंट डायपर्स के मुकाबले टेप डायपर को पहनाने और उतारने में ज़्यादा समय लगता है. ज्यादा एक्टिव बच्चे को टेप डायपर पहनाने में काफ़ी परेशानी हो सकती है. वहीं पैंट डायपर को एक अंडरवियर की तरह आराम से पहनाया जा सकता है.
पैंट डायपर की तुलना में टेप डायपर थोड़े ज़्यादा भारी होते हैं. अगर आप टेप डायपर पहनाने के बाद बच्चे को फिटिंग वाले कपड़े पहनाना चाहें तो आपको परेशानी हो सकती है.
पॉटी ट्रेनिंग के लिए भी टेप डायपर्स बिल्कुल सुविधाजनक नहीं होते हैं. क्योंकि बच्चे को इसके टेप खोलने में दिक्कत हो सकती है तो वो अपने आप टॉयलेट नहीं कर पायेगा.
अगर आपका बच्चा बहुत ज़्यादा एक्टिव है और हमेशा भागता-दौड़ता रहता है तो ऐसे में टेप डायपर्स से उसको दिक्कत हो सकती है. ज्यादा हिलने से टेप ढीले हो जाते हैं और डायपर की फिटिंग बिगड़ जाती है. इससे लीकेज होने लगता है और बच्चे को परेशानी हो सकती है.
टेप डायपर्स वज़न में भारी और बहुत बल्की होने के कारण पैकिंग में ज़्यादा जगह घेरते हैं और इसलिए इन्हें कम ट्रेवल फ्रेंडली माना जाता है. ट्रेवल करते समय पैंट डायपर्स ज्यादा अच्छा ऑप्शन है.
इसे भी पढ़ें : बेबी का डायपर बदलने के दौरान इन बातों का ध्यान रखें
टेप डायपर्स और पैंट डायपर्स की दोनों की अपनी-अपनी खासियत और फ़ायदे हैं. आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इनको चुन सकते हैं.
अगर आपका बच्चा थोड़ा बड़ा हो गया है और बहुत एक्टिव है तो उसके लिए पैंट डायपर्स ही सबसे अच्छा ऑप्शन है. लेकिन न्यूबोर्न बेबी के लिए टेप डायपर ज़्यादा सुविधाजनक होते हैं.
डायपर ज़्यादा गीला करने वाले बच्चों के लिए टेप डायपर एक अच्छा ऑप्शन है. इसके अलावा ट्रेवल करते हुए या लंबे समय के लिए डायपर की सुरक्षा चाहिए तो टेप डायपर का इस्तेमाल करें क्योंकि इनकी सोखने की क्षमता ज़्यादा होती है. लेकिन अगर बच्चा डायपर ज़्यादा गीला ना करता हो तो पैंट डायपर इस्तेमाल किये जा सकते हैं.
पॉटी ट्रेनिंग के लिए पैंट डायपर्स ज्यादा सुविधाजनक होते हैं क्योंकि इनको अंडरवियर की तरह पहनना और उतारना ज्यादा आसान होता है. वहीं टेप डायपर्स को उतारने के लिए उसके टेप को खोलना पड़ता है जिससे बच्चा कंफ्यूज हो जाता है.
अगर आपके बच्चे की स्किन एक्सट्रा सेंसिटिव है और उस पर जल्दी रैशेज पड़ते हैं तो इसके लिए टेप डायपर्स एक अच्छा ऑप्शन है. इसके डिज़ाइन और कपड़े के मटीरिअल के कारण इसमें हवा पास होती है और रैशेज होने का रिस्क कम हो रहता है
इसे भी पढ़ें : बेबी को कैसे दें डायपर रैशेज से राहत
पैंट डायपर्स को पहनना और उतारना बहुत आसान होता है क्योंकि इसको एक अंडरवियर की तरह उतारा जा सकता है जिसमें बिल्कुल भी समय नहीं लगता. बच्चा इसको बिना किसी की मदद के ख़ुद भी उतार सकता है. दूसरी ओर टेप डायपर्स की अपनी खासियत होती हैं. अपने डिज़ाइन और क्वॉलिटी के कारण यह नवजात शिशु के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
बेबी को चाहे आप कोई भी डायपर पहनाएँ, हमेशा उसकी स्किन को चेक करते रहें. किसी भी तरह के एलर्जी के साइन या सिंपटम्स; जैसे - लाली, रैशेज या जलन होने पर अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Onion Oil Benefits for Hair Fall in Hindi | अनियन ऑइल बालों का झड़ना कैसे कम करता है?
Panchatantra Ki Kahaniya in Hindi | सही-ग़लत में फ़र्क़ करना सिखाती हैं पंचतंत्र की ये कहानियाँ
Baby Acne in Hindi | बच्चों को भी होते हैं मुँहासे! जानें क्या होते हैं कारण
Panchatantra Stories in Hindi | पंचतंत्र की दिलचस्प कहानियाँ
Baby Soap in Hindi | बेबी के लिए किस तरह की साबुन इस्तेमाल करना चाहिए?
6 Month Pregnancy in Hindi | माँ और बेबी के लिए कैसा होता है प्रेग्नेंसी का 6वाँ माह?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |