Health & Wellness
22 September 2023 को अपडेट किया गया
ब्लड यूरिया बढ़ने का मतलब है ब्लड में यूरिया की मात्रा का बढ़ जाना. अगर आपको लगातार कमजोरी और थकान की समस्या रहती है तो ऐसे में आपका ब्लड यूरिया बढ़ा हुआ हो सकता है.
असल में हमारा लिवर कुछ ऐसे कैमिकल्स बनाता है जो नाइट्रोजन और अमोनिया को तोड़कर, यूरिया में बदल देते हैं और फिर किडनी इन्हें यूरिन के माध्यम से शरीर से बाहर निकाल देती है. लेकिन किडनी की कमजोरी या किसी खराबी के कारण जब यह गंदगी खून में ही बढ़ती रहती है तो इससे ब्लड यूरिया बढ़ जाता है जिसे यूरीमिया कहा जाता है. ऐसा होने पर कई बाहरी लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
आइए जानते हैं ब्लड में यूरिया बढ़ने के सामान्य लक्षणों के बारे में
ब्लड में यूरिया की मात्रा बढ़ जाने पर शरीर का मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है और इसकी वजह से कई सारे बाहरी लक्षण उभरने लगते हैं जिनसे यूरेमिया की पहचान की जा सकती है. जैसे कि
सांसों से तेज़ बदबू का आना (Bad Breath)- जब शरीर में यूरिया की मात्रा बहुत बढ़ जाती है तो इसका सबसे तीव्र लक्षण है साँसों से यूरिन जैसी गंध का आना. इसे मेडिकल भाषा में यूरेमिक फीटर कहा जाता है. क्योंकि, पेशाब में यूरिया की मात्रा के कारण एक अजीब सी महक आती है और इसलिए जब ब्लड में यूरिया बढ़ जाता है तो साँसों से भी पेशाब जैसी तेज़ बदबू आने लगती है.
वजन का तेज़ी से घटना (Rapid Weight Loss) - शरीर में यूरिया के कारण गंदगी बढ़ने के दो कारण होते हैं. या तो किडनी काफी खराब हो चुकी हैं या फिर लिवर इसका बहुत ज्यादा उत्पादन कर रहा है. ऐसी स्थिति में मरीज़ की मसल्स सूखने लगती हैं और वेट बहुत तेजी से घटने लगता है जिससे वह काफी कमजोर हो जाता है.
चक्कर आना या दौरे पड़ना (Dizziness Or Fits)- किडनी के ठीक से काम नहीं कर पाने के कारण ब्लड में यूरिया का लेवल बढ़ने पर इसका सीधा असर ब्रेन पर पड़ता है. टॉक्सिन्स अगर अधिक मात्रा में ब्रेन तक पहुंचते हैं तो ब्रेन शिथिल हो जाता है और ठीक से सिग्नल नहीं दे पाता. इस कारण कई बार दौरे तक पड़ने लगते हैं.
अब आपको बताएँगे कि ब्लड में यूरिया के लेवल को बढ्ने से रोकने के लिए क्या करना चाहिए. कुछ सावधानियों और लाइफस्टाइल में बदलाव से आप आसानी से यूरेमिया पर कंट्रोल पा सकते हैं. साथ ही ब्लड यूरिया को कंट्रोल करने के आयुर्वेदिक तरीके़ भी आप अपना सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में घबराहट: लक्षण, कारण और उपचार
इसके अलावा भारतीय परंपरागत औषधियों में भी ब्लड यूरिया को कंट्रोल करने के आयुर्वेदिक तरीके़ बताए गए हैं.ऐसी ही कुछ ऐसे जड़ी बूटियाँ हैं.
पना और नवा जिसका मतलब है फिर से और नया. इससे मिलकर बने इस शब्द का अर्थ है ऐसी औषधि जिससे किसी भी अंग को नए सिरे से काम करने में मदद मिलती है. बिना किसी दुष्प्रभाव के सूजन को कम करने वाली यह जड़ी-बूटी किडनी से एक्सट्रा फ़्लुइड को बाहर निकालने में मदद करती है.
इस दवा का उपयोग पथरी के अलावा यूरीनरी ट्रैक के संक्रमण को ठीक करने के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा यह किडनी की सूजन और एक्सट्रा फ़्लुइड के बनने को भी कम करती है.
यह मूत्र बढ़ाने वाली औषधि है जो कमजोर किडनी की कोशिकाओं को ताकत देने और उन्हें फिर से मजबूत बनाने के काम आती है. आमतौर पर इसका उपयोग एक हर्बल टॉनिक के रूप में किया जाता है.
तो ये थे ब्लड यूरिया बढ्ने पर होने वाली स्वास्थ्य समस्याएँ और इसे कंट्रोल करने के उपाय.अगर आप को डाइबिटीज़ है तो यूरेमिया की स्थिति को लेकर अधिक सावधान रहें क्योंकि शुगर के रोगियों में किडनी की समस्याओं का खतरा सामान्य से थोड़ा अधिक होता है.
Yes
No
Written by
kavita upraity
Get baby's diet chart, and growth tips
Milk Thistle Benefits in Hindi | महिलाओं को सेहतमंद रख सकता है मिल्क थिस्ल!
Fertility Diet in Hindi | फर्टिलिटी डाइट से कैसे बढ़ती है गर्भधारण की संभावनाएँ?
Dalchini Benefits in Hindi | महिला और पुरुष दोनों को होते हैं दालचीनी से ये ज़बरदस्त फ़ायदे!
How to Increase Chances of Getting Pregnant in Hindi | गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करेंगे ये उपाय!
Precautions after IVF in Hindi | आईवीएफ के बाद इन 10 बातों का रखें ध्यान!
Right Age for Conception in Hindi | गर्भधारण की उम्र को बढ़ाया जा सकता है. जानिए कैसे!
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |