Care for Baby
15 March 2023 को अपडेट किया गया
कुछ अकस्मात परिस्थितियों के कारण अक्सर शिशुओं का जन्म नौ महीनों से पहले भी हो जाता है और उन्हें प्रीमैच्योर शिशु कहा जाता है. शोध कहते हैं कि प्रत्येक 13 बच्चों में से 1 बच्चा असमय पैदा होता है और यह आगे चलकर उनके जीवन में अनेक समस्याओं का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं कि प्रीमैच्योर बच्चों को सामान्य बच्चों के मुकाबले किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
समय से पहले पैदा होने के कारण इन बच्चों का वजन सामान्य की तुलना में कम होता है जिससे इनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी सामान्यतः कम होती है. अक्सर मौसम में हल्के से परिर्वतन को भी ऐसे बच्चे सह नहीं पाते और इन्हें इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है.
बत्तीस हफ्तों से पहले शिशु का जन्म उसके दिमागी विकास पर असर डाल सकता है. ऐसे बच्चों की दिमागी क्षमता अन्य बच्चों के मुकाबले थोड़ी कम भी हो सकती है. साथ ही जीवन में उन्हें ब्रेन हेमरेज होने की सम्भावना भी बढ़ जाती है.
प्रीमैच्योर बच्चों को फेफड़ों और सांस से जुड़ी समस्याएँ जैसे अस्थमा, सांस लेने में परेशानी और फेफड़ों के असामान्य आकार से संबन्धित क्रॉनिक डिसीज ब्रोन्कोपल्मोनरी डिस्प्लेजिया भी हो सकता है. हालांकि फेफड़ों का आकार तो समय के साथ सही हो जाता है लेकिन अस्थमा जैसे लक्षण जीवनभर के लिए रह सकते हैं.
बच्चे का जन्म निर्धारित समय से पहले होने पर यह बुढ़ापे में उन्हें कई तरह की मानसिक बीमारी भी दे सकता है. कई अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि प्रीमैच्योर बच्चों को बाइपोलर डिसऔडर, डिप्रैशन, सीजोफ्रेनिया और साइकोसिस जैसी बीमारी की संभावना का खतरा अधिक रहता है.
रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसकी वजह से रेटिना की नसें पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो पाती हैं और आगे चलकर बच्चों को देखने में परेशानी महसूस होती है. प्रीमैच्योर बच्चों में सामान्य बच्चों की तुलना में आंखों से जुड़ी परेशानी अधिक होती है.
प्रीमैच्योर बच्चों के जन्म के शुरुआती दिनों में अक्सर देखा गया है कि वह दूध भी नहीं पचा पाते हैं और उल्टियां कर देते हैं. यहाँ तक कि कई बार इनमें आंत ब्लॉक होने की वजह से भोजन पचाने और पोषक तत्व प्राप्त करने तक में परेशानी हो सकती है.
दरअसल प्रीमैच्योर बेबी के शरीर में सामान्य बच्चों की तरह वसा का जमाव नहीं होता जिसकी वजह से उनका शरीर गर्मी को रोक नहीं पाता और इनके शरीर का तापमान बहुत जल्दी गिर जाता है. ऐसे में इन्हें हाइपोथिमिया की समस्या हो सकती है जिसमें भोजन से मिली पूरी एनर्जी शरीर में गर्मी उत्पन्न करने में ही खप जाती है. इसका बच्चे के शारीरिक विकास पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है.
Yes
No
Written by
Shaveta Gupta
An expert in content marketing, Shaveta is an alumnus of IIT, Bombay, she knows what the audience is looking for. She ha
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
रेसिपी टाइम : पालक राजमा मसाला बनाने की आसान विधि
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बुजुर्गों को क्या करना चाहिए क्या नहीं?
साल 2023 के लिए क्या है मॉम्स की अप्रोच?
जानिए ओव्यूलेशन के दौरान पेट फूलने के इन कारणों के बारे में
मलमल के कपड़े से बने लंगोट को इस्तेमाल करने के 10 ऐसे तरीके जिसके बारें में आप सोच भी नहीं सकते !
ये कैसे सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा हरी पत्तेदार सब्जियाँ खा रहा है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |