Bathing
28 July 2023 को अपडेट किया गया
हर पेरेंट्स की पूरी कोशिश होती है कि वह अपने बच्चे के लिए जो भी चुने, वह बेस्ट हो. बच्चे की केयर को लेकर वे किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहते. आमतौर पर बच्चे के जन्म के बाद बच्चे की केयर को लेकर पेरेंट्स के मन में कई तरह के सवाल होते हैं; जैसे- बच्चे को कब दूध पिलाना है, कब सुलाना है, कब नहलाना है, कैसे नहलाना है, आदि.
बच्चे के लिए कोई भी प्रोडक्ट चुनने के दौरान आपके भी मन में यह सवाल आ सकता है कि किस प्रोडक्ट को चुना जाये. इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है बॉडी वॉश (Body wash). अक्सर बच्चे के लिए बॉडी वॉश चुनने से पहले पेरेंट्स हिचकिचाते हैं या तो फिर जानकारी के अभाव में वह किसी ग़लत प्रोडक्ट को चुन लेते हैं. पेरेंट्स के इसी कंफ्यूज़न को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में एक ऐसे ही बॉडी वॉश का ज़िक्र करने जा रहे हैं, जो न सिर्फ़ आपके बच्चे की त्वचा के अनुकूल है; बल्कि केमिकल-फ्री भी है.
इसे भी पढ़ें : बच्चे के बाथ टाइम को कैसे इंटरेस्टिंग बनाएँ?
तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आपको अपने बच्चे के लिए किस तरह का बॉडी वॉश ख़रीदना चाहिए.
आपके बच्चे की त्वचा बहुत ही नाज़ुक है, इसलिए केमिकल से बने बॉडी वॉश को चुनने की ग़लती बिल्कुल भी न करें. आपको बाज़ार में कई तरह के बेबी बॉडी वॉश मिल जाएँगे, लेकिन उनमें कितने केमिकल का इस्तेमाल हुआ है, यह आपको कोई नहीं बताएगा. ऐसे में आप माइलो बेबी बॉडी वॉश (Mylo Body Wash) को चुन सकते हैं. इस बॉडी वॉश की ख़ासियत यह है कि इसे आप शैम्पू की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नेचुरल चीज़ों; जैसे- कोकोनट ऑइल, एलोवेरा एक्सट्रैक्ट, नीम और रीठा की ख़ूबियों के साथ बना माइलो बॉडी वॉश और शैम्पू (Mylo Baby Body Wash & Shampoo) बच्चे की त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके अलावा इसमें इस्तेमाल हाइडेगन एक्वापोरिन (Hydagen Aquaporin) का भी इस्तेमाल हुआ है. हाइडेगन एक्वापोरिन क्लिनिकली टेस्टेड एक इंग्रेडिएंट है, जो त्वचा को तुरंत हाइड्रेटेड करने के लिए जाना जाता है. यह ग्लिसरीन की तुलना में ज़्यादा इफेक्टिव होता है और त्वचा को 25 घंटे तक मॉइस्चराइज्ड रखता है.
बेबी की त्वचा के लिए केमिकल-फ्री बॉडी लोशन का चयन करना ही समझदारी है. हानिकारक केमिकल वाले प्रोडक्ट बच्चे की त्वचा में रूखापन ला सकते हैं. इसलिए आप पैराबेन, सल्फेट, थैलेट और मिनरल ऑइल जैसे केमिकल्स से मुक्त बॉडी वॉश को चुनें. ये सारी ख़ूबियां आपको माइलो बेबी बॉडी वॉश (Mylo Baby Body Wash) में मिल जाएगी, क्योंकि इसे बच्चे की नाज़ुक त्वचा को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
बच्चे को नहलाते हुए, उसकी आँखों में जलन ना हो इसलिए नो टियर फॉर्मूला युक्त बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें. साथ ही, ऐसे बॉडी वॉश का चयन करें, जो बच्चे की त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ पोषण भी देता हो और उसकी त्वचा को हेल्दी बनाये रखता हो.
इसे भी पढ़ें : बच्चे की मसाज कब करना चाहिए- नहलाने से पहले या नहलाने के बाद?
चलिए अब जानते हैं कि आपको बताते है कि माइलो बॉडी वॉश और शैम्पू का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, तो सबसे पहले आप अपने बच्चे की त्वचा और बालों को गुनगुने पानी से गीला कर लें. इसके बाद एक गीला स्पंज लें या अपनी हथेली पर बॉडी वॉश डालें. हल्के हाथों से इसे अपने बच्चे के शरीर और बालों पर लगाएँ. धीरे-धीरे झाग बनाएँ और फिर धीरे-धीरे पानी डालते हुए बच्चे को नहलाएँ.
माइलो बेबी वॉश और शैम्पू को इस्तेमाल करने के कई फ़ायदे हैं; जैसे कि-
उम्मीद है कि अब आप अगली बार अपने बच्चे के लिए बॉडी वॉश चुनेंगे, तो ऊपर बताई बातों का ध्यान रखेंगे.
बेबी बॉडी वॉश और शैम्पू बेबी के लिए बहुत ज़रूरी प्रोडक्ट होता है. ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपने बेबी के लिए सही प्रोडक्ट को चुनें!
Yes
No
Written by
Priyanka Verma
Priyanka is an experienced editor & content writer with great attention to detail. Mother to a 10-year-old, she's skille
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Muskmelon During Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में खरबूज़ा खाना कितना सुरक्षित?
Eye flu in Hindi | तेज़ी से फैल रहा है आई फ्लू, जानें क्या हैं इसके शुरुआती लक्षण
Watermelon During Pregnancy in Hindi | जानें प्रेग्नेंसी में तरबूज़ खाना कितना सुरक्षित है!
Papaya during pregnancy in Hindi| क्या प्रेग्नेंसी में पपीता खाना सुरक्षित है?
Nipple Shield Breastfeeding in Hindi | क्या ब्रेस्टफ़ीडिंग को आसान बना सकता है निप्पल शील्ड?
Coffee During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में कॉफ़ी पी सकते हैं?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |