Baby Care
14 August 2023 को अपडेट किया गया
नवजात शिशु के घर में आते ही सभी उसे प्यार से अपनी बाहों में लेना चाहते हैं और ऐसा करना पूरे परिवार के लिए एक सुख भरा अनुभव है. लेकिन वास्तव में यह बच्चे के लिए ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा करने से शिशु ज़्यादातर वक़्त अपने बिस्तर पर लेटने के बजाय आपकी बाहों में बैठा रहता है.
शिशु को बाहों में ज्यादा लेने के बजाय बिस्तर पर लिटाना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि नवजात बच्चों की स्कैल्प बहुत कोमल और लचीली होती है और धीरे धीरे समय के साथ इसमें कठोरता आती जाती है. इसलिए जन्म के बाद के कुछ महीने बच्चे के सिर को एक अच्छा आकार देने का उपयुक्त समय है जिसके लिए पीढ़ियों से हमारे बुजुर्ग सरसों के बीज के तकिये का उपयोग करते आए हैं.
सरसों के बीज का तकिया या मस्टर्ड सीड्स पिलो नवजात शिशुओं के सिर को अच्छा आकार देने के लिए बनाया जाने वाला एक नरम तकिया होता है जिसका कवर मुलायम कपड़े से बनाकर बीचों बीच में सरसों के बीज भरे जाते हैं. इसमें बच्चे का सर आसानी से टिका रहता है और धीरे धीरे उसका सिर गोलकार रूप ले लेता है.
अपने नन्हे-मुन्नों के सिर को पूरा सहारा देने के लिए आप माइलो मस्टर्ड सीड पिलो खरीदें जो बहुत मुलायम फैब्रिक से बना है और बच्चे के सिर को एक बढ़िया आकार देगा. इसका प्रयोग आप तब तक कर सकते हैं जब तक कि बच्चे का सिर सही आकार में न आ जाये (अंदाज़न करीब लगभग दो साल तक)
ये भी पढ़े : शिशु का वज़न बढ़ाने में बेहद कारगार है ये प्राकृतिक उपाय
आपके बच्चे के लिए सरसों के तकिए के इस्तेमाल के कई फायदे हैं. लेकिन यहाँ हम उन तीन खास फ़ायदों की बात करेंगे जिससे आप को इसकी उपयोगिता तुरंत ही समझ में आ जाएगी.
बड़ों की तरह नवजात शिशुओं को भी सिर के नीचे कुछ सहारे की ज़रूरत होती है जिससे उनके सिर और गर्दन को आराम मिल सके. माइलो के मस्टर्ड सीड्स पिलो के उपयोग से बच्चे के सिर और गर्दन को ज़रूरी आराम मिलता है.
जब बच्चा दुनिया में आता है तो उसके स्कैल्प की हड्डियाँ बहुत नरम होती है और सिर एक कोन की तरह कुछ लंबे आकार में होता है. मस्टर्ड सीड्स पिलो की मदद से आप बच्चे के सिर के सभी उभारों को ठीक करके उसे सभी तरफ से एक संतुलित गोल आकार दे सकते हैं.
बच्चे के लगातार सिर के बल लेटे रहने से कई बार एक प्रेशर बन जाता है. मस्टर्ड सीड्स पिलो बच्चे के सर को सोते समय संतुलित रखता है. क्योंकि इसके अंदर बीज भरे होते हैं इसलिए बच्चे के सिर हिलाने पर वो खिसकते रहते हैं जिससे सिर के भार और बच्चे के करवट बदलने या सिर हिलाने के अनुरूप ही तकिया अपना शेप बदल लेता है.
हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप अपने शिशु के लिए मस्टर्ड सीड्स पिलो के फ़ायदों को समझ गए होंगे. यह न केवल आपके बच्चे के पोस्चर में सुधार करता है बल्कि उसे कई तरह की अन्य परेशानियों से भी बचाता है.
अगर आप भी मस्टर्ड पिलो लेना चाहते हैं तो माईलो के नैक एंड शोल्डर मस्टर्ड सीड्स पिलो को ज़रूर आजमायें. यह प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक से बना है जो आपके बच्चे के सिर को सही आकार देने के साथ साथ उसे लंबी गहरी नींद सोने में भी मदद करेगा.
Yes
No
Written by
Kavita Upreti
Get baby's diet chart, and growth tips
Are Sunflower Seeds Good for Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में सूरजमुखी के बीज खा सकते हैं?
Onions During Pregnancy in Hindi | क्या प्रेग्नेंसी में प्याज़ खाना सुरक्षित है?
Weight Loss During Breastfeeding in Hindi | क्या ब्रेस्टफ़ीडिंग के दौरान वज़न घटाना सुरक्षित है?
Lactation Failure in Hindi | बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही? जानें क्या हो सकते हैं कारण!
Vasectomy Reversal in Hindi | वैसेक्टोमी रिवर्सल क्या है?
Contraction Meaning in Hindi | प्रेग्नेंसी में कॉन्ट्रैक्शन का मतलब क्या होता है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |