Bathing
8 August 2023 को अपडेट किया गया
जहाँ बच्चे को पहली बार नहलाने के लिए पेरेंट्स उत्सुक होते हैं, तो वहीं दूसरी उन्हें कई तरह के कंफ्यूजन होते हैं. दरअसल, उन्हें पता नहीं होता है कि उन्हें अपने बच्चे को पहली बार कब और कैसे नहलाना है. पहली बार शिशु (Newborn baby) को नहलाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आमतौर नवजात शिशु को पहली बार नर्स के द्वारा नहलाया जाता है. इस दौरान, शिशु को कैसे नहलाया जाये, ये सभी दिशा-निर्देश बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा नर्स को दिए जाते हैं. आमतौर पर पहला स्पंज स्नान (Newborn sponge bath) शिशु को 24 घंटों के भीतर दिया जाता है. ऐसे में आपको यह जानने की उत्सुकता होती है कि शिशु को पहली बार स्पंज स्नान देना चाहिए या फिर पानी के छींटे देने चाहिए.
Bachche ko kaise nahlaye jaye, ज़्यादातर घरों में इस बात का निर्देश दादी और नानी देती हैं. लेकिन, इस बारे में एक बार आपको बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) से एक बार ज़रूर सलाह ले लेनी चाहिए. जब तक शिशु की गर्भनाल गिर नहीं जाती, तब तक शिशु को स्पंज स्नान दें. जन्म के बाद के शुरुआती दिनों में आपको अपने शिशु को नहलाने की ज़रूरत नहीं होती है क्योंकि शिशुओं की नाजुक त्वचा का पीएच स्तर अधिक होता है, ऐसे में शिशु को रोज़ाना नहलाने से उसकी त्वचा रूखी हो सकती है. नवजात शिशुओं को अधिक पसीना नहीं आता है और इसी वजह से न तो उनके शरीर से बदबू आती है न वे गंदे होते हैं.
न्यू बोर्न बेबी को रोज़ नहलाने की जरूरत नहीं होती है. जब तक बच्चा घुटनों पर चलना शुरू नहीं करता, तब तक वह कम गंदा होता है. एक्सपर्ट की मानें तो बेबी को सप्ताह में 3 बार नहलाना काफ़ी है. हालाँकि, बेबी को नहलाना मौसम की स्थिति पर भी निर्भर करता है; जैसे- गर्मी के मौसम में आप बच्चे को रोज़ नहला सकते हैं. लेकिन वहीं वहीं, ठंड या बारिश के मौसम में हर दूसरे दिन या हफ्ते में दो से तीन दिन नहलाना पर्याप्त है.
शिशु को बाथरूम में ले जाने से पहले, उसे नहलाने की सभी ज़रूरी तैयारी कर लें. आपको नीचे बताई चीज़ों की ज़रूरत होगी-
बेबी बॉडी वॉश और शैम्पू (Body Wash & Shampoo)
साफ़ नैपी और साफ़ धुले हुए कपड़ों का सेट (Soft nappy and clean cloth)
बेबी बाथ सीट (Baby bath seat)
गुनगुना पानी (जिसका तापमान न तो अधिक ठंडा हो और न ही अधिक गर्म)
बाथरूम में इतनी जगह होनी चाहिए कि आप अपने शिशु को कंफर्टेबल होकर पकड़ सके
शिशु को नहलाते वक्त कोई दुर्घटना ना हो, इसलिए अपना फ़ोन, ज्वेलरी और घड़ी बाथरूम के बाहर रखें
जब तक शिशु की गर्भनाल गिर नहीं जाती, तब तक शिशु को स्पंज स्नान दें. बाज़ार में शिशुओं के लिए कई सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन, शिशु के लिए माइलो बेबी बॉडी वॉश और शैम्पू से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. केमिकल-फ्री होने के साथ ही यह प्रोडक्ट कोकोनट ऑइल, नेचुरल एलोवेरा एक्सट्रैक्ट, नीम और रीठा की ख़ूबियों के साथ बना है. यह एक टियर-फ्री फॉर्मूला है, जो न सिर्फ़ बच्चे की त्वचा को पोषण देता है; बल्कि उसे बेहतर तरीक़े से मॉइस्चराइज़ भी करता है.
उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि आपको अपने न्यू बोर्न बेबी को कब और कैसे नहलाना है. साथ ही, इस दौरान आपको किन तरह की चीज़ों को चुनना है.
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Jyoti is a Hindi Content Writer who knows how to grip the audience with her compelling words. With an experience of more
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Is It Safe to Drink Hot Water During Pregnancy in Hindi |क्या प्रेग्नेंसी में गर्म पानी पी सकते हैं?
Treatment to Prevent Infertility in Women in Hindi | महिलाओं को इनफर्टिलिटी से बचाते हैं ये 4 उपाय
Fertility Diet for Men in Hindi | पुरुषों को किस तरह की फर्टिलिटी डाइट फॉलो करना चाहिए?
Is Soft Plush Ball Safe for Baby in Hindi | क्या बेबी के लिए सॉफ्ट प्लश बॉल सुरक्षित होती है?
5 Tips for Every New Mom in Hindi | हर न्यू मॉम के काम आएँगी ये टिप्स
5 Tips for Mothers to Overcome Stress in Hindi | डिलीवरी के बाद इस तरह करें तनाव को दूर
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |