Pregnancy
4 April 2023 को अपडेट किया गया
होली का त्योहार हो और मिठाईयों की बात न हो, ऐसा भला होता है क्या? यूँ तो इस मौक़े पर कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं, लेकिन मिठाईयों की तो बात ही कुछ और होती है. ऐसे में होली के मिठास बढ़ाने के लिए आप इन मिठाईयों को ट्राई कर सकते हैं.
यूँ तो आप कभी भी गुजिया बना सकते हैं लेकिन होली के मौक़े पर इसकी बात ही की कुछ और होती है. तो इस होली आप अपनी मिठाई लिस्ट में गुजिया को ज़रूर जगह दें.
होली आते-आते मौसम का तापमान बढ़ जाता है, मतलब कि गर्मी बढ़ जाती है. ऐसे में ठंडी-ठंडी रसमलाई से आपको राहत मिल सकती है. इस होली अगर आप कुछ अलग स्वाद चाहते हैं, तो रसमलाई को ज़रूर ट्राई करें.
होली पर दूध, मैदे और मावे से बनी इस मिठाई का स्वाद नहीं लिया, तो फिर क्या किया? यह एक राजस्थानी मिठाई है, जिसकी माँग होली से शुरू होती है और फिर तीज़ व गणगौर तक बनी रहती है.
बेसन से कई तरह के पकवान बनाये जा सकते हैं लेकिन होली के मौक़े पर आप बेसन की बर्फी ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान है. इसे बनाने के लिए आपको बस चाहिए- बेसन, घी, काजू और शक्कर!
होली का मौक़ा हो और ठंडाई का ज़िक्र न हो, ऐसा भला हो सकता है? हालाँकि, ठंडाई मिठाई तो नहीं है लेकिन मिठाई से कम भी नहीं है. कई तरह के सूखे मेवों, मसालों और दूध से बनी ठंडाई होली का मज़ा डबल कर देती है.
तो सोचना कैसा? ऊपर बताई गई मिठाईयों के साथ करें अपनों का मुँह मीठा.
हैप्पी होली!
Yes
No
Written by
Mylo Bestie
Mylo Bestie is that naughty, funny soulmate who lightens your life and whom you can tell your deepest secrets!
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
होली सेलिब्रेशन के बाद ऐसे करें अपनी बॉडी को डिटॉक्स!
प्रसव के बाद वज़न घटाने के 7 असरदार तरीके
गुजिया बनाने की रेसिपी
मंकीपॉक्स के लक्षण, रोकथाम, ट्रांसमिशन और ट्रीटमेंट के बारे में ऐसी जानकारी जो आप के लिए जानना बेहद ज़रूरी है
क्या प्रेग्नेंसी के दौरान शेप वियर केमिसोल पहनना सुरक्षित है?
मुस्लिम बच्चों के टॉप 100 नाम
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |