Pregnancy
4 April 2023 को अपडेट किया गया
नवाचार (Innovation) और उद्यमिता (Entrepreneurship) के लिए भारत में अग्रणी रहने वाले मीडिया हाउस- फोर्ब्स इंडिया (Forbes India), ने हाल ही में भारतीय डी2सी लैंडस्कैप का डिसरप्टर्स (Disruptor) और गेमचेंजर (Gamechanger) सेलिब्रेशन किया है. यह फोर्ब्स इंडिया की एक बहुत ही ख़ास पहल है, जो देश भर में अग्रणी डी2सी (D2C) ब्रांड्स की पहचान करने और उन्हें मान्यता देने के लिए की जाती है. इसमें 750 से अधिक ब्रांड्स को पीछे करते हुए माइलो (Mylo) ने मॉम एंड बेबी कैटेगरी (Mom and Baby category) में डी2सी डिसरप्टर (5 साल से कम) के रूप में अपनी जीत दर्ज कराई है.
माइलो नंबर प्रेग्नेंसी और पेरेंटिंग एप (Pregnancy and Parenting app) है, जो गर्भधारण करने की कोशिश करने वाले कपल्स, गर्भवती महिलाओं और पेरेंट्स को सही सलाह देता है. ऐसे में डीटूसी (D2C) डिसरप्टर अवार्ड्स में माइलो की जीत इनोवेशन और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए बहुत मायने रखती है. माइलो प्रेग्नेंसी और पेरेंटिंग के लिए एक अल्टीमेट डेस्टिनेशन है, जहाँ माइलो अपने यूज़र्स को बहुत कुछ ऑफ़र करता है. प्रेग्नेंसी से लेकर मॉम और बेबी एसेंशिअल्स तक; जैसे कि डायपर्स (Diapers), स्ट्रॉलर (Strollers), मैटरनिटी वियर (Maternity wear) और नर्सिंग प्रोडक्ट्स (Nursing Products), और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स (Personal care products) आपको यहाँ मिल जाएँगे.
यूज़र्स की सेफ्टी और अनुभव को ध्यान में रखते हुए, माइलो केमिकल-फ्री (Chemical free) और नेचुरल चीज़ों से प्रोडक्ट्स बनाने पर ज़ोर देता है. गर्भवती महिलाओं और माँओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माइलो के सभी प्रोडक्ट्स सुरक्षित और एक्सपर्ट द्वारा सर्टिफाइड होते हैं. माइलो के कई प्रोडक्ट्स ओको-टेक्स (OEKO-TEX), एफएसएसएआई (FSSAI), आईएसओ (ISO) और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ऑर्गनाइजेशन से प्रमाणित हैं. गर्भधारण, प्रेग्नेंसी और पेरेंटिंग के सफ़र को आसान बनाने के लिए माइलो ने लाखों यंग पेरेंट्स का भरोसा जीता है.
10 मिलियन से अधिक यूज़र्स की कम्युनिटी का भरोसेमंद एप- माइलो अपनी इस सफलता का श्रेय अपने यूज़र्स के लगातार सपोर्ट को देता है. समय के साथ माइलो कम्युनिटी अपने यूज़र्स के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहाँ पर वे अपनी खुशी, चिंता और दु:ख शेयर कर सकते हैं. इन सभी विशेषताओं के चलते इस साल माइलो कम्युनिटी ने डीटूसी लैंडस्कैप में अपनी सफलता का परचम लहराया है.
Yes
No
Written by
Mylo Announcements
Get baby's diet chart, and growth tips
काम करने वाले माता-पिता से आपका क्या मतलब है?
प्रेग्नेंसी में होने वाला दर्द - सामान्य या असमान्य?
बच्चे की हाइट बढ़ाना है? इन एक्यूप्रेशर प्वाइंट को दबाने से होगा फ़ायदा
पुरुषों में बांझपन का क्या मतलब है?
मिसकैरेज होने के बाद गर्भधारण में देरी न करें
प्रीमैच्योर बेबी होने के कारण और लक्षण
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |