6 December 2023 को अपडेट किया गया
हम में से एक पीढ़ी ऐसी है जिसने अपने बचपन में स्कूल की छुट्टियाँ, नानी के घर पर दोस्तों और भाई बहनों के साथ हिन्दी की अज़ब-गजब पहेलियाँ (in hindi paheliyan) बूझते हुए एंजॉय की हैं. आज कंप्यूटर और मोबाइल के जमाने के बच्चों को शायद ही पता हो कि इन पहेलियों (paheliyan in hindi answer) को सॉल्व करने का मज़ा क्या होता है. लेकिन अगर आप चाहें तो अपने बच्चों को भी ऐसे इंडोर और ब्रेन टीज़िंग पहेली गेम्स (paheliyan majedar) में एंगेज कर सकते हैं. पढिए ऐसी ही पचास मज़ेदार पहेलियाँ (50 majedar paheliya) और अपने बच्चों को भी इनका चस्का लगाइए. हिन्दी की इन (hindi ki paheliyan) पहेलियों के साथ ही हमने बताए हैं (paheliyan with answer hindi) इनके जवाब भी.
1. पलंग की रानी, पिए लाल-लाल पानी
उत्तर : खटमल
2. न हो बीमार फिर भी खाए गोली. जब ये चले तो सब डर जाएँ, सुन कर इसकी बोली.
उत्तर : बंदूक
3. हूँ मैं ऐसा अंधेरा, जो रोशनी से बने.
उत्तर : परछाई
4. मुझे तुम छू नहीं सकते, पर देख सकते हो. बूझो कौन हूँ मैं?
उत्तर : सपना
5. जिसने भी मुझे काटा मारा – फिर वो रोया खूब बेचारा
उत्तर: प्याज
6. हरी ज़मीन पर लाल मकान- तौबा - तौबा करे इंसान.
उत्तर: मिर्च
7. पानी से निकला पेड़ एक, पत्ते नहीं पर डाल अनेक. इस पेड़ की बड़ी ठंडी छाया पर इसके नीचे कोई बैठ न पाया.
उत्तर : फव्वारा
8. बड़ा अजीब-सा है ये बन्दा,सूरज को ताके फिर भी ठंडा. तेज़ धूप से कभी न घबराता, जिस तरफ सूरज उधर ही जाता.
उत्तर : सूरजमुखी
9. कई परतों में जमा-जमा कर इकट्ठा किया ज्ञान, स्कूल का बस्ता खोलोगे तो जाओगे तुम मुझे पहचान.
उत्तर : किताबें
10. हरी-हरी मैं, बच्चे हैं मेरे काले, मुझ से ज्यादा स्वादिष्ट तू मेरे बच्चे खाले.
उत्तर : इलायची
आइये, अब आपको बताते हैं कुछ और मनोरंजक पहेलियाँ और उनके उत्तर (paheliyan aur unke uttar) जिन्हें सुलझाने में आपके बच्चों को बहुत मज़ा आएगा. बच्चे अपने स्कूल के दोस्तों के (hindi paheliyan for school with answer) साथ भी इन हिन्दी पहेलियों का (bacho ki paheliyan) मज़ेदार गेम खेल सकते हैं और सबसे ज़्यादा उत्तर बताकर जीतने वाला होगा “विनर ऑफ द डे”
1. चार रानियाँ साथ में राजा, हर एक काम में उसका साझा.
उत्तर : अंगूठा और अंगुलियाँ
2. आने-जाने पर दु:ख देते हैं, बाक़ी समय आराम.साफ़-सफाई इनकी रखना सदा सुबह और शाम. उत्तर : दाँत
जा जोड़ूँ तो बने जापान, वरना है बनारस की शान.
उत्तर : पान
3. गिनती न हो सकती इनकी, बढ़ता इनसे रूप. सर की करें हिफाजत ऐसी चाहे हो सर्दी या धूप.
उत्तर : बाल
4. मेरी पीठ पर जो बैठेगा, मेरे साथ हवा में उड़ेगा.
उत्तर : हवाई जहाज
5. काली हूँ पर कौवा नहीं, लम्बी हूँ जैसे हो नाग. बल खाती हूँ लटके-लटके, सबकी नज़रें मुझ पर ही अटकें.
उत्तर : चुटिया / चोटी
6. अपनों के ही घर ये जाता, तीन अक्षर का इसका नाम, शुरू में इससे अति हो जाए, बाद के दो से तिथि बताये.
उत्तर : अतिथि
7. मुँह में तुम्हारे पानी लाऊँ, सिर मेरा काट के नमक छिड़काओ.
उत्तर : खीरा
8. नीच ऊपर दोनों तरफ जाए, पर अपनी जगह से हिल न पाए.
उत्तर : सीढ़ी
9. तेरह पान का ऐसा पानदान, खा कोई न पाए बस रहे हैरान.
उत्तर : ताश का डिब्बा
बच्चों को पहेलियों (paheliyan paheliyan) में उलझाने का एक बड़ा फायदा ये भी है कि इससे उनके डेवलप होते दिमाग़ को स्टिम्युलेशन मिलता है और क्रिटिकल थिंकिंग जैसी क्षमता विकसित होती है. बच्चे (bacchon ki paheliyan) खेल- खेल में ही दिमाग को शार्प करते रहते हैं जिसका फ़ायदा उनकी पढ़ाई से संबंधित चीज़ों में भी मिलता है. क्योंकि पहेलियाँ (majedar paheliyan in hindi) सांकेतिक होती हैं इसलिए बिना दिमाग़ लड़ाए उनका उत्तर (hindi paheliyan with answer in hindi) खोजना एक टेढ़ी खीर है और बच्चे इसे चुनौती की तरह लेते हैं जिसमें उन्हें बड़ा मज़ा आता है. ऐसी ही हैं ये कुछ और पहेलियाँ (hindi paheliyan jawab ke sath) जो हम आगे आपको बताएँगे.
1. इतना ज़्यादा ये फैलेगा, उतना तुमको कम दिखेगा.
उत्तर : अंधेरा
2. जितना आगे बढ़ते जाएंगे, उतने पीछे छूटते जाएँगे.
उत्तर : कदम
3. बिन तोड़े मुझे खा न पाओ, चतुर हो तो मेरा नाम बताओ.
उत्तर : अंडा
4. दाँत मेरे बड़े ही तीखे, फिर भी कुछ न खाती मैं.
उत्तर : कंघी
5. बड़े अज़ब के मेरे काम, लोगों को मैं दो कर देता बूझो ज़रा ,मेरा नाम.
उत्तर : आईना
6. मेरे अंदर गाँव हैं पर घर नहीं, जंगल हैं पर पेड़ नहीं, समुद्र है पर पानी नहीं.
उत्तर : नक्शा
7. वो कौन-सा सवाल है जिसका जवाब आप ‘हाँ’ में नहीं दे सकते?
उत्तर : क्या आप सो रहे हैं?
8. गोल-गोल घुमाओ तो बढ़ जाऊँ, इस्तेमाल करो तो घिस जाऊँ.
उत्तर : पेंसिल
9. बिना पंखों के उड़ती हूँ, बिना हाथ के लड़ती हूँ.
उत्तर : पतंग
10. जितना मुझे खींचो उतनी मैं हो जाऊँ छोटी.
उत्तर : सिगरेट
11. खाने के आता हूँ काम, पर कोई मुझको कभी न खाए बतलाओ तो मेरा नाम.
उत्तर : प्लेट चम्मच
12. इसे खाने के नाम से घबराते हो, खा लो तो पछताते हो.
उत्तर : धोखा
13. कितना भी मुझे खाओ, मैं रहती हूँ फिर भी पूरी.
उत्तर : पूरी
14. कई रंगो में आता हूँ, सबको सुखाकर खुद गीला हो जाता हूँ.
उत्तर : तौलिया
15. हाथ मेरे न पैर, न ही मेरे पंख, इतना हल्का हूँ मैं उड़ जाऊँ तुरंत.
उत्तर : धुआँ
16. साफ़ अगर मुझको है करना, तो मेरा मुँह काला करना .
उत्तर : ब्लैक बोर्ड
17. एक खंबे पर तीन आँखें, चलते- फिरते सबको हाँकें.
उत्तर : ट्रैफिक लाइट
18. छोटा-सा दाना हूँ, दिखने में चमकीला, मुझको अगर भूनोगे तो फूल मिलेगा पीला.
उत्तर : मक्का
19. खिड़की, दरवाजे हैं गायब, फिर भी नाम में आये रूम. बूझो कौन ?
उत्तर : मशरूम
20. ब्रेकफ़ास्ट में खा नहीं सकते, कौन-सी हैं वो दोनों चीज़?
उत्तर : लंच और डिनर
21. गले में पड़ता तो खुश कर जाता, खेल में मिले तो दु:खी कर जाता.
उत्तर : हार
22. पेड़ पर उल्टा लटकूँ, मैं अंधेरे का राजा, दिन भर सोता रहता हूँ मैं, रात को बजाऊँ बाजा.
उत्तर : चमकादड़
23. एक ऐसी सुई जो बड़ी काम आए, भूले भटकों को रास्ता दिखाए.
उत्तर : कंपास
24. पानी जब ऊपर से बरसे तो मैं खुल जाता हूँ, बच्चे बूढ़े सभी के बहुत काम आता हूँ.
उत्तर : छाता
25. एक बक्से में रहते हैं, सिर में इनके आग है. एक-एक करके बाहर आते, मोमबत्ती के साथ हैं.
उत्तर : माचिस
26. हरा -हरा आटा लाये, उससे लाल परांठा बनाये.
उत्तर : मेहंदी
27. सात रंगों की एक रज़ाई, बारिश ओढ़ के साथ में लाई.
उत्तर : इंद्रधनुष
28. बिना रंग का ऐसा फूल, सब्जी बनती कूल कूल.
उत्तर : फूलगोभी
29. छोटा हूँ पर नाम बड़ा, दही की नदी में नहाता खड़ा.
उत्तर : दही वडा
30. तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान.
उत्तर : जहाज़
तो ज्ञान बढ़ाने वाली इन पहेलियों (paheliyan uttar ke sath) को आप भी अपने बच्चों से पूछें. फैमिली फंक्शन जैसे बर्थडे आदि मौकों पर भी आप पहेलियों पर आधारित गेम्स खेल सकते हैं जिसे बच्चे और बड़े दोनों की ख़ूब एंजाय करेंगे. सबसे ज़्यादा उत्तर (paheliyan hindi me with answer) बताने वाले को एक सरप्राइज़ गिफ्ट दे कर आप इन गेम्स को और भी ज़्यादा मज़ेदार बना सकती हैं.
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Panchtantra Ki Kahaniyan | दिल बहलाने के साथ ही ज़िंदगी की सीख भी देती हैं पंचतंत्र की ये कहानियाँ
Baby Sleeping While Breastfeeding in Hindi | बेबी दूध पीते-पीते सो जाता है? जानें ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए
Is Baby Getting Enough Breast Milk in Hindi | आपको कैसे पता चलेगा कि ब्रेस्ट मिल्क से बेबी का पेट भरा है या नहीं?
Baby Massage Oil For Summer in Hindi | गर्मियों में बेबी की मसाज किस तेल से करना चाहिए?
Taped Diapers vs Diaper Pants in Hindi | बेबी के लिए किस तरह के डायपर बेस्ट होते हैं?
Onion Oil Benefits for Hair Fall in Hindi | अनियन ऑइल बालों का झड़ना कैसे कम करता है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |