Coronavirus and Pregnancy
12 December 2022 को अपडेट किया गया
माइलो फ़ैमिली इस कम्यूनिटी से जुड़ी सभी महिलाओं को ये बताना चाहता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है. ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर परेशान हो रही हैं कि आपने तो राशन व घर की अन्य महत्वपूर्ण चीजें तो ख़रीदी ही नहीं..तो अब ऐसे में क्या होगा? घबराइए नहीं, इस लेख के ज़रिए हम आपको बता रहे है कि इस आपातकालीन की घड़ी में आपको कौन सी सेवाएं मिलेंगी और कौन सी नहीं.
क्या-क्या रहेगा बंद:
- सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे.
- रेल, हवाई और रोडवेज की सेवा नहीं मिलेगी. सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे.
-सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. सभी रेस्टोरेंट, दुकानें बंद रहेंगी. जिम, होटल, मोटल, धार्मिक स्थल, सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे.
- अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी.
-- सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
लॉकडाउन के दौरान ये दफ्तर और सेवा मिलती रहेगी
- डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी.
- सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी.
- बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे.
- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया.
- इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी.
- ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी.
- पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे.
-प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी.
- अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.
क्या कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें. आज के फैसले ने, देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण साइकल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है.
ऐसे में आप बिल्कुल भी चिंतित न हों बल्कि अपने डॉक्टर से हमेशा संपर्क में बने रहे और अगर आपको इस दौरान लेबर पेन शुरू हो जायें, तो आपको अस्पताल जाने से कोई नहीं रोकेगा. ऐसे में आप परेशान न हों और बिना बात का स्ट्रेस न लें क्योंकि इससे आपके गर्भ में पल रहे शिशु पर दुष्प्रभाव पड़ेगा. ख़ुश रहें, मेडिटेशन करें और अपना और अपने शिशु का अच्छे से ख़्याल रखें.
घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. लेकिन, आपके साथ हर पल माइलो कम्युनिटी जुड़ी है. ऐसे में अगर आपके मन में किसी भी बात को लेकर संदेह हो तो आप उसे माइलो पर बेझिझिक पूछ सकती हैं. इस कठिन समय में हम आपके साथ है.
स्वस्थ रहें...मस्त रहें...
Yes
No
Written by
Priyanka Verma
Priyanka is an experienced editor & content writer with great attention to detail. Mother to a 10-year-old, she's skille
Read MoreGet baby's diet chart, and growth tips
Unlock 4: अनलॉक 4 में किस दिन से क्या-क्या खुल रहा, किन चीजों को अभी नहीं मिली इजाजत, जानें पूरा ब्योरा
खूबसूरत लोरी जिससे आपके बच्चे को आएगी अच्छी नींद
अपरा के नीचे स्थित होने का पता कैसे चलता है?
आपके 6 महीने के बच्चे के लिए 5 टेस्टी और हेल्दी रेसिपी
7 खाद्य पदार्थ जो लेबर इंड्यूज़ करने में हो सकते हैं बेहद असरदार
अगर आप जुड़वा बच्चों की मां बनना चाहती है, तो इन बातों का रखें ख़ास ख्याल
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |