Parenting Tips
12 December 2022 को अपडेट किया गया
यदि आपके घर पर पालतू जानवर है, तो आप जानते ही होगें कि घर पर किसी भी नए सदस्य के आने पर वो उसका आगमन कैसा करता है. वैसे, अगर थोड़ी ध्यान दिया जाएं तो शिशु और पालतू जानवर आपस में संवेदनशील माहौल में एक-दूसरे के साथ प्यार से रह सकते हैं. लेकिन, जब आपका शिशु घुटनों के बल चलना शुरू करता है तो आपको उस वक्त थोड़ी सी सावधनी बरतने की आवश्यकता होती है. ताकि शिशु को कोई नुकसान न पहुंचे. ऐसे में अगर आपके घर पर भी पालतू जानवर है तो आपको अपने शिशु और उसके बीच अच्छा रिश्ता बनाना होगा.
शिशु और पालतू बिल्ली
बिल्लियों को आमतौर पर बच्चों से जलन नहीं होती है, परंतु, जब आप बच्चे को पुश चेयर में बिठाएं तो उसके इर्द –गिर्द बिल्ली वाली जाली जरुर लगा दें. ऐसा बाहर जाते समय हमेशा करें, क्योंकि पालतू और सड़क की बिल्लियां दूध की वजह से शिशु के मुंह की तरफ आकर्षित हो सकती है.
शिशु और पालतू कुत्ता
पालतू कुत्ते को अपने शिशु से बेहद सावधानी से मिलवाएं. जब आप शिशु को पहली बार कुत्ते से मिलाते है तो ऐसे में उसे जलन हो सकती है, ऐसे में अपने कुत्ते को यह अहसास ज़रूर दिलाते रहे कि आप अभी भी उसकी परवाह करते हैं. क्योंकि पहली बार शिशु को देख कर कुत्ते की प्रतिक्रिया कुछ अलग हो सकती है.
ध्यान रखें
वैसे, आपका पालतू जानवर कितना भी शांत क्यों न हो, लेकिन, अगर आपका शिशु उसकी आँखों में अंगुली डालता है या उसकी पूंछ खींचता है तो वह भड़क सकता है. क्योंकि बेहद शांत कुत्ता भी कभी-कभी उग्र हो सकता है. इसी तरह छेड़े जाने पर बिल्लियाँ भी काट या नोंच सकती है. इसलिए शिशु को पालतू जानवर के साथ कभी भी अकेला न छोड़ें.
अगर आपके घर में शिशु के साथ-साथ पालतू जानवर भी है तो इन बातों का खास ख्याल रखें-
• जब शिशु छोटा हो तो उसे पालतू जानवर से अलग रखें और दोनों को एक बिस्तर पर न सोने दें.
• जहां तक हो सकें छोटे सिक्युरिटी गेट लगा कर रखें, ताकि शिशु और पालतू जानवर के बीच में दूरी रह सकें.
• इस बात का ध्यान रखें कि शिशु पालतू जानवर का झूठा खाना न खाए.
• अगर आपका पालतू जानवर पूरे गार्डन में खेलता है, तो ध्यान दें कि कहीं उसकी शौच न पड़ी हो और बच्चा उसमें हाथ डालकर अपने को गंदा न करें.
• शिशु और पालतू जानवर के खेलने की जगह अलग-अलग रखें.
• पालतू जानवर की दवाई ज़मीन पर या ऐसे ही न पड़ी हो कि शिशु उसे उठा कर मुंह में डाल सकता है.
वहीं, अगर आप अपने बच्चे के लिए ही पालतू जानवर लाने के बारे में सोच कर रहे हैं, तो ऐसा पशु लाएं जिसे घर से बाहर बालकॉनी या गार्डन में भी रखा जा सके. जैसे – खरगोश, जिन्हें सारे वक्त घर ही के अन्दर नहीं रखना पड़ता. वहीं, जब बच्चा बड़ा हो जाएं और पालतू जानवर का महत्व समझने लगे तो आप घर के लिए एक कुत्ता या बिल्ली ला सकती हैं.
Yes
No
Written by
Jyoti Prajapati
Get baby's diet chart, and growth tips
Unlock 4: अनलॉक 4 में किस दिन से क्या-क्या खुल रहा, किन चीजों को अभी नहीं मिली इजाजत, जानें पूरा ब्योरा
आने वाले 21 दिन देश के लिए है बेहद महत्वपूर्ण : घबरायें नहीं, घर पर रहकर अपना योगदान दें!
खूबसूरत लोरी जिससे आपके बच्चे को आएगी अच्छी नींद
अपरा के नीचे स्थित होने का पता कैसे चलता है?
आपके 6 महीने के बच्चे के लिए 5 टेस्टी और हेल्दी रेसिपी
7 खाद्य पदार्थ जो लेबर इंड्यूज़ करने में हो सकते हैं बेहद असरदार
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |