Health & Wellness
8 September 2023 को अपडेट किया गया
आजकल एक नाम जो अक्सर सुनाई देता है वो है मोरिंगा पाउडर. हालाँकि भारत के खान-पान में यह सहजन (Drumstick) के नाम से हमेशा प्रयोग होता रहा है लेकिन एक हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में इसे आजकल नयी लोकप्रियता मिल रही है. यह हेल्थ के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद है. आजकल यह बाज़ार में पाउडर के रूप में भी उपलब्ध है. आइये जानते हैं मोरिंगा पाउडर क्या है?
ये पाउडर मोरिंगा पेड़ के पत्तों से बनाया जाता है जिसमें कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन, और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं और इसलिए ये स्वास्थ्य के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, और प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों वाला मोरिंगा पाउडर शरीर को नयी ऊर्जा देता है और इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है.
सामान्य रूप से वाइटेलिटी बढ़ाने के अलावा महिलाओं के लिए मोरिंगा पाउडर के तीन (Benefits of moringa powder) मुख्य फ़ायदे हैं; जैसे कि-
जैसा कि हम जानते हैं मोरिंगा में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जिनमें आयरन, विटामिन सी, और फोलिक एसिड भी शामिल हैं. महिलाओं द्वारा इसका सेवन करने पर उनके शरीर में आयरन और हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है जिससे न केवल स्वास्थ्य में सुधार आता है; बल्कि हेयर ग्रोथ और स्किन में ग्लो के साथ ही शरीर को नयी ऊर्जा मिलती है.
मोरिंगा पाउडर एक क़िस्म का गेलेक्टागौग (galactagogue) है जिसका मतलब है ऐसा पदार्थ जिससे ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाने में मदद मिले. आयुर्वेद में हमेशा से माना गया है कि इसके पत्तों में पाये जाने वाले विटामिन्स, खनिज और एमिनो एसिड्स लेक्टेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं.
मोरिंगा, विटामिन्स और खनिज पोषक तत्वों का ख़जाना है जिससे सेक्शुअल लाइफ में सुधार आता है. इसमें मौज़ूद विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मज़बूत करता है और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है. इसके अलावा विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन तथा जिंक जैसे मिनरल्स भी सेक्स हार्मोन्स को बढ़ाने में मददगार हैं.
मोरिंगा से महिलाओं को होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स (Benefits of moringa powder) के बाद आइये अब जानते हैं पुरुषों के लिए इसके फ़ायदों के बारे में.
पुरुषों के लिए स्वास्थ्यवर्धक और गुणकारी होने के अलावा इसके तीन और मुख्य फ़ायदे हैं.
मोरिंगा में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स, और मिनरल्स के अलावा इसके एंटीबैक्टीरियल गुण प्रोस्टेट को स्वस्थ रखते हैं. मोरिंगा के बीज और पत्तियों में ग्लुकोसिनोलेट (glucosinolates) नामक सल्फर कंपाउंड होते हैं जो प्रोस्टेट कैंसर सेल्स को बढ्ने से रोकने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा मोरिंगा, बेनाइन प्रोस्टेट हाइपरप्लेशिया (benign prostate hyperplasia - BPH) को रोकने में भी असरदार है जिसमें बड़ी उम्र के पुरुषों को प्रोस्टेट ग्लेंड के बढ्ने से पेशाब करने में कठिनाई होने लगती है.
पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile dysfunction - ED) एक कॉमन प्रॉब्लम है, जिसमें सेक्स के लिए पर्याप्त यौन उत्तेजना की कमी रहती है. ऐसा अक्सर कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी या शुगर के कारण ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट के कारण होता है. मोरिंगा की पत्तियों में पोलीफिनोल्स (polyphenols) नामक फ़ायदेमंद कंपाउंड पाये जाते हैं जिनसे बीपी कंट्रोल होता है साथ ही ये नाइट्रिक ऑक्साइड के प्रोडक्शन को बढ़ाकर ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में भी मदद करते हैं.
इसके अलावा मोरिंगा के पत्ते और बीज एंटीऑक्सिडेंट के रिच सोर्स हैं जो ऑक्सीडेटिव डैमेज (oxidative damage) को ठीक करने में मदद कर सकते हैं. ऑक्सीडेटिव डैमेज के कारण स्पर्म काउंट से लेकर स्पर्म के डीएनए तक में नुकसान होता है जो लगभग 40 % पुरुषों में इनफर्टिलिटी का कारण है.
डायबिटीज के रोग में मोरिंगा की पत्तियों के पाउडर और बीजों के अर्क के सेवन से ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. कई रिसर्च में यह इंसुलिन के प्रोडक्शन और कोशिकाओं द्वारा शुगर को अब्जॉर्ब करने की क्षमता को बढ़ाने में असरदार साबित हुआ है.
सहजन या Drumstick की पत्तियों को ताज़ा और सुखा कर दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. सूखी हुई पत्तियाँ पाउडर और कैप्सूल्स के रूप में बाज़ार में भी उपलब्ध हैं. आइये आपको बताते हैं इसके इस्तेमाल के कुछ आसान तरीक़े.
मोरिंगा की चाय इसके सेवन का सबसे आसान तरीक़ा है. इसे बनाने के लिए मोरिंगा की कुछ पत्तियों को गर्म पानी में कुछ मिनट के लिए भिगो दें. स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें शहद या नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं.
स्मूदी, जूस, शेक, सलाद या सूप में मोरिंगा के पत्तों का पाउडर मिलाकर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं. शुरुआत में इसे कम मात्रा में लें और धीरे-धीरे खुराक बढ़ाएँ.
आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार मोरिंगा कैप्सूल या टैबलेट भी ले सकते हैं जो आसानी से बाज़ार में उपलब्ध हैं.
अगर आपको सहजन की ताजी पत्तियां मिल सकती हैं तो आप उन्हें अपने भोजन में शामिल करें. आप इन्हें सलाद, करी या गार्निश के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं.
मोरिंगा प्रोडक्ट्स को बाज़ार से खरीदने का बजाय आप घर पर इसका पाउडर बनाकर भी तैयार कर सकते हैं जिसका तरीक़ा बहुत ही आसान है. इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें
मोरिंगा आसानी से मिलने वाला एक ऐसा पौधा है जिसके औषधीय गुणों का लाभ उठा कर न केवल आप सेहतमंद बन सकते हैं; बल्कि कई बीमारियों से छुटकारा भी पा सकते हैं. हालाँकि इसके पाउडर का सेवन शुरू करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह ज़रूर लेनी चाहिए.
1. Islam Z, Islam SMR, Hossen F, Mahtab-Ul-Islam K, Hasan MR, Karim R. (2021). Moringa oleifera is a Prominent Source of Nutrients with Potential Health Benefits.
2. Abdull Razis AF, Ibrahim MD, Kntayya SB. (2014). Health benefits of Moringa oleifera.
Tags
Yes
No
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Morning Sickness Meaning in Hindi | आख़िर प्रेग्नेंसी में क्यों होती है मॉर्निंग सिकनेस?
Anovulation Meaning in Hindi | एनोवुलेशन क्या है और यह गर्भधारण में कैसे बनता है परेशानी?
Chasteberry Benefits in Hindi | असंतुलित हार्मोन्स और फर्टिलिटी प्रॉब्लम? चेस्टबेरी कर सकती है आपकी मदद
Benefits of ACV Tablets in Hindi | क्या एप्पल साइडर विनेगर जितनी असरदार है ACV टैबलेट?
Ashokarishta Benefits For Women in Hindi | महिलाओं के लिए किसी चमत्कारी टॉनिक से कम नहीं है अशोकारिष्ट!
Irregular Periods Treatment in Hindi | अनियमित पीरियड्स से परेशान? ये उपाय कर सकते हैं आपकी मदद
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |