Reproductive health
4 October 2023 को अपडेट किया गया
Medically Reviewed by
Dr. Shruti Tanwar
C-section & gynae problems - MBBS| MS (OBS & Gynae)
View Profile
डेवेरी 10 एमजी टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसका एक्टिव इंग्रेडिएंट मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट होता है जो एक सिंथेटिक प्रोजेस्टिन है. यह एक प्रकार का हार्मोन है जो फ़ीमेल रिप्रोडक्टिव सिस्टम में प्राकृतिक रूप से बनने वाले हार्मोन प्रोजेस्टेरोन के समान ही होता है. आइये जानते हैं कि डेविरी टैबलेट (Deviry tablet uses in Hindi) कब और कहाँ प्रयोग में ली जाती है.
डेविरी 10 एमजी टैबलेट का उपयोग आमतौर पर कई तरह के गाइनेकोलॉजिकल प्रॉब्लम और हार्मोनल डिसऑर्डर में किया जाता है; जैसे कि-
पीरियड्स से संबंधित दिक्कतों जैसे; अनियमित मासिक, हैवी ब्लीडिंग (menorrhagia) आदि, के इलाज के अलावा उन महिलाओं का ट्रीटमेंट भी डेविरी टैबलेट (Deviry 10 mg tablet uses in Hindi) से किया जाता है जिनके पीरियड्स मिस होते हो.
एंडोमेट्रियोसिस के सिम्प्टंस को कंट्रोल करने एक लिए भी डेवेरी टैबलेट दी जाती है. एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें गर्भाशय की अंदरूनी परत के जैसे दिखने वाले टिशू यूटरस से बाहर की ओर बढ़ने लगते हैं जिससे दर्द और अन्य समस्याएँ होती हैं. मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन इन टिशूज़ की ग्रोथ को कम करके एंडोमेट्रियोसिस से जुड़े कुछ लक्षणों कंट्रोल करने में मदद करती है.
इसे भी पढ़ें : फर्टिलिटी पर कैसे होता है एंडोमेट्रियोसिस और एडिनोमायोसिस का असर?
असिस्टेड रिप्रोडक्शन टेक्निक; जैसे कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) आदि में, डेविरी टैबलेट का प्रयोग ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के रूप में किया जाता है. यह एम्ब्रियो ट्रांसप्लांटेशन के लिए यूटरीन लाइनिंग को मज़बूत बनाने में मदद करता है. साथ ही मेंस्ट्रूअल साइकिल को रेगुलर करती है जिससे एम्ब्रियो ट्रांसप्लांटेशन कि सफलता की संभावना बढ़ जाती हैं.
मिसकैरेज के रिस्क वाले ऐसे मामलों में जहाँ प्रेग्नेंसी की शुरुआत में ही योनि से ब्लीडिंग या पेट में दर्द की समस्या होने लगती है वहाँ प्रेग्नेंसी को बचाने के लिए मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन की मदद ली जाती है. यह यूटरीन लाइनिंग और हार्मोन के लेवल को स्थिर रखने में मदद करती है जिससे कुछ ख़ास स्थितियों में गर्भपात का खतरा कम हो जाता है.
डेविरी टैबलेट (Deviry 10mg tablet in Hindi) जिसमें मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट होता है, इसके अन्य दवाओं की तरह ही कई तरह के साइड इफेक्ट्स होते हैं जो हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं; जैसे कि-
1. अनियमित पीरियड्स, स्पॉटिंग, या मेंस्ट्रूअल फ़्लो में बदलाव आना जैसे भारी या हल्का मासिक आना आम साइड इफेक्ट्स है.
2. कुछ महिलाओं को ब्रेस्ट टेंडरनेस या ब्रेस्ट में सूजन भी फ़ील होती है.
3. चक्कर आना, उबकाई, थकान और सिरदर्द भी डेविरी के अन्य साइड इफेक्ट्स हैं.
4. डेविरी लेते हुए कुछ लोगों को वज़न बढ़ने का अनुभव भी हो सकता है.
5. मूड में बदलाव या हल्के डिप्रेशन जैसे लक्षण दिखाई देना.
6. कुछ व्यक्तियों में सेक्स ड्राइव में भी परिवर्तन दिखाई देता है.
7. पेट में परेशानी या सूजन जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण भी उभर सकते हैं.
8. और बहुत ही कम लेकिन कुछ मामलों में मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट, ब्लड क्लोटिंग के रिस्क को भी बढ़ा सकता है, जो एक गंभीर साइड इफ़ेक्ट हो सकता है.
डेविरी टैबलेट में मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट होता है जो पीरियड्स को रेगुलर (Deviry tablet to get periods in Hindi) करने में प्रभावी असर डालता है, ख़ासतौर पर तब जब इरेगुलर या मिस्ड पीरियड्स की प्रॉब्लम हार्मोनल असंतुलन के कारण होती है. इसके प्रयोग के बाद जब इसे बंद किया जाता है तो इसके प्रभाव से अक्सर मेंस्ट्रूअल साइकिल वापस सामान्य रूप से शुरू हो जाता है. डॉक्टर की सलाह से सही मात्रा और तय समय तक इसके सेवन से यह बॉडी में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन के असर का जैसा ही प्रभाव उत्पन्न करती है जिसे यूटरीन लाइनिंग बनने और गिरने का चक्र रेगुलेट हो जाता है.
डेविरी लेने के बाद आपके अगले पीरियड्स कब आएंगे ये समय हर महिला में अलग-अलग हो सकता है. आमतौर पर डेविरी टैबलेट का कोर्स खत्म करने के बाद 2 से 7 दिनों के भीतर दोबारा पीरियड्स शुरू होते हैं जो एक रेगुलर पीरियड साइकिल की तरह होता है. हालाँकि, यह आपकी बॉडी के हार्मोनल बैलेंस और डॉक्टर द्वारा दी गयी डोज़ और ट्रीटमेंट प्लान पर भी निर्भर करता है. पीरियड्स के दोबारा सामान्य हो जाने पर गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है.
डेविरी टैबलेट का एक्टिव कोंपोनेंट मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट प्रेग्नेंसी के दौरान प्रयोग नहीं करना चाहिए ख़ासकर पहले ट्राइमेस्टर के दौरान. लेकिन कुछ ख़ास तरह की परिस्थितियों में डॉक्टर्स इसका प्रयोग करते हैं जैसे कि मिसकैरेज का रिस्क होने पर. मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन माँ के अंदर पल रहे फीटस के लिए सुरक्षित नहीं होता है और उसकी ग्रोथ को प्रभावित कर सकता है इसलिए गर्भावस्था के दौरान इसका उपयोग केवल तभी किया जाना चाहिए जब बेहद ज़रूरी हो जाए.
डेविरी टैबलेट में मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन एसीटेट जो ब्रेस्टफ़ीडिंग पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है इसलिए दूध पिलाने वाली माँ को इसके प्रयोग में सावधानी बरतनी चाहिए. कुछ रिसर्च यह भी कहती हैं कि मेड्रोक्सीप्रोजेस्टेरोन ब्रेस्ट मिल्क के प्रोडक्शन को घटा देता है जिससे बच्चे के लिए पोषण की कमी होने का खतरा भी रहता है. इसलिए इस बारे में अपने डॉक्टर की सलाह से ही चलें.
आर्टिफ़िशियल हार्मोन पर आधारित किसी भी अन्य मेडिसिन की तरह ही डेविरी टैबलेट का उपयोग और ख़ुराक, रोगी के लक्षण, रोग की गंभीरता और परिस्थियों के अनुसार अलग हो सकती है. इसलिए इसे शुरू करने या फिर शुरू करने के बाद बंद करने से पहले हमेशा एक अनुभवी डॉक्टर की सलाह लें. प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफ़ीडिंग मदर्स को इस बारे में और भी अधिक सावधानी बरतनी चाहिए.
1. Deviry 10mg Tablet: View Uses, Side Effects, Price and Substitutes. (n.d.).
2. Deviry in pcod - Category - Best Gynecologist in Mumbai | Gynaecology doctors India. (n.d.).
Tags
Yes
No
Medically Reviewed by
Dr. Shruti Tanwar
C-section & gynae problems - MBBS| MS (OBS & Gynae)
View Profile
Written by
Kavita Uprety
Get baby's diet chart, and growth tips
Second Trimester Yoga Poses in Hindi | प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही में माँ और बेबी दोनों के लिए फ़ायदेमंद होते हैं ये योगासन!
First Trimester Yoga Poses in Hindi | प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में ये योगासन रखेंगे आपको फिट!
Third Trimester Yoga Poses in Hindi | योग से बढ़ सकती है नॉर्मल डिलीवरी की संभावनाएँ! जानें किस योगासन को कर सकते हैं आप ट्राई
Jaundice in Pregnancy in Hindi | प्रेग्नेंसी में पीलिया से कैसे बचा जा सकता है?
IUI Pregnancy Symptoms in Hindi | आईयूआई प्रेग्नेंसी के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?
Karyotype Test in Hindi | कैरियोटाइप टेस्ट क्या है और यह क्यों किया जाता है?
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |