Updated on 13 August 2023
होने वाली मांओं के लिए प्रेग्नेंसी एक उत्साह से भरा समय होता है– ये वो समय भी होता है जब उन्हें आहार संबंधी बातों के बारे में बताया जाता है। गर्भवती महिलाएं क्रैब खाने को लेकर चिंता कर सकती हैं, वो भ्रम में भी हो सकती हैं क्योंकि उन्हें सुरक्षा से जुड़े मिले-जुले सुझाव मिलते हैं।
यहां पर हम प्रेग्नेंसी के दौरान क्रैब खाने के फायदे और खतरों के बारे में चर्चा करेंगे। हम सुझावों और संभावित दिक्कतों के साथ सदियों पुराने सवाल गर्भवती महिलाएं क्रैब खा सकती हैं या नहीं पर बात करेंगे।
हां, गर्भवती महिलाएं क्रैब खा सकती हैं। क्रैब प्रोटीन और दूसरे पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स है। इसके साथ आप सीफूड की बताई गई मात्रा का सेवन कर सकती हैं। लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी डाइट को बदलने के लिए हमेशा ये सलाह दी जाती है कि स्त्रीरोग विशेषज्ञ और डायटीशियन से सलाह ले ली जाए।
अगर आपके मन में ख्याल आ रहा है कि "क्या मैं प्रेग्नेंसी के दौरान क्रैब खा सकती हूं? "तो कुछ खतरों के बारे में जान लेना चाहिए।
पहला, क्रैब से फ़ूड पॉइजनिंग हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कई बार मीट अच्छे से पका नहीं होता है, जिसके चलते बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं।
क्रैब में मरकरी का स्तर भी काफी होता है जो विकसित होते भ्रूण को नुकसान दे सकता है।
आखिर में, क्रैब या दूसरे सीफ़ूड कई लोगों के लिए एलर्जी पैदा कर सकते हैं और गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह के नए खाने का सेवन करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।
गर्भवती महिला को एक हफ्ते में क्रैब की 2-3 सर्विंग तक ही सेवन करना चाहिए। क्रैब में क्योंकि मरकरी का स्तर काफी होता है इसलिए सीमित मात्रा में इसका सेवन मरकरी के संभावित खतरों को कम कर सकता है।
प्रेग्नेंसी में क्रैब खाने के फायदों में ओमेगा-3 फैटी एसिड के साथ भ्रूण के विकास में सहायक दूसरे पोषक तत्व शामिल हैं इसलिए गर्भवती महिलाओं को मरकरी के सेवन की वजह से होने वाले संभावित खतरों के बारे में पता होना चाहिए।
प्रेग्नेंसी में क्रैब खाने के दौरान कुछ बातों को ध्यान रखा जाना चाहिए। कम पका या कच्चा क्रैब खाने से बचें। प्रेग्नेंसी के दौरान पेश्चुराइज्ड क्रैब मीट खाना सुरक्षित रहता है। खाना पकाने या खाने से पहले सुनिश्चित करें कि केकड़े से पाचन तंत्र और किसी भी तरह के हरे-काले हेपेटोपैंक्रियाटिक ऊतक निकाल दिया गया हो।
यहां पर गर्भवती महिलाओं के लिए स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर क्रैब रेसिपी के बारे में बताया गया है:
1. क्रैब और एवोकाडो सलाद(Crab and avocado salad): पके हुए क्रैब मीट, कटे हुए एवोकाडो, कटी हुई धनिया, लाल प्याज और नींबू के रस के साथ ऑलिव ऑयल को मिला दें। इस मिश्रण में नमक और काली मिर्च का पाउडर डालें। इसको सलाद और गेंहू के टोस्ट के साथ सर्व करें।
2. क्रैब केक (Crab cakes): पके हुए क्रैब मीट, कटे हुए प्याज, हरे बेल पेपर, ब्रेड क्रम्ब, अंडे का सफ़ेद हिस्सा, मेयोनीज, ओल्ड बे सीजनिंग और लेमन जूस को मिला लें। छोटी टिक्की जैसी बनाकर गोल्डन ब्राउन होने तक ऑलिव ऑयल में फ्राई कर लें। इसको टार्टर सॉस या रिमौलेड सॉस के साथ सर्व करें।
3. क्रैब सूप (Crab soup): प्याज, गाजर, सेलेरी और लहसुन को ऑलिव ऑयल में सॉटे कर लें। अब इसमें कैंड टोमेटो, चिकन ब्रोथ, व्हाइट वाइन (वैकल्पिक),अजवाइन की पत्तियां, बे लीव्स और काली मिर्च मिला दें। 25 मिनट तक इसे हल्की आंच में पकाएं। अब इसमें पका हुआ क्रैबमीट डालकर 5 मिनट तक हल्की आंच पर फिर पकाएं। अब इसको क्रीम और कटे हुए पार्सली के साथ सर्व करें।
क्या आप भ्रम में हैं और जानना चाहती हैं "क्या मैं प्रेग्नेंसी के दौरान क्रैब खा सकती हूं? " खैर, ज्यादातर महिलाओं के लिए लाभ जोखिम से अधिक हैं। क्रैब एक स्वादिष्ट और पोषण से भरपूर सीफूड है जो मां और बच्चे दोनों को जरूरी पोषण दे सकता है। हालांकि, ये जरूरी है कि किसी भी एलर्जी के बारे में सावधान रहा जाए और खाने से पहले ये सुनिश्चित किया जाए कि क्रैब अच्छे से पका हो। बेहतर सहायता के लिए अपनी डायटीशियन और स्त्रीरोग विशेषज्ञ से बात कर लें। यदि आप इन दिशानिर्देशों का पालन करती हैं तो गर्भावस्था में जरूरी पोषण प्राप्त करने के लिए इस शेलफिश को आहार में शामिल करना एक सुरक्षित तरीका होना चाहिए।
प्रेग्नेंसी में खाने और नजरअंदाज किए जाने वाले फ़ूड आइटम पर कुछ और ब्लॉग के लिए मायलो पर विजिट करें।
Yes
No
Written by
Khushboo Goel
Get baby's diet chart, and growth tips
How to Sterilize Breast Pump: A Comprehensive Guide for New Moms
Bronchiectasis Meaning in Hindi | ब्रोन्किइक्टेसिस क्या होता है?
Muslim Baby Names
Baby Girl Names Indian
Top 200 Baby Names and Meanings
Modern Baby Boy Names Hindu
Mylo wins Forbes D2C Disruptor award
Mylo wins The Economic Times Promising Brands 2022
At Mylo, we help young parents raise happy and healthy families with our innovative new-age solutions:
baby test | test | baby lotions | baby soaps | baby shampoo |