तो अब बस आपके घर में खुशियाँ आने ही वाली हैं और आप इस सोच में हैं कि न्यू बोर्न बेबी का सामान किस तरह खरीदें ताकि शुरुवात के कुछ दिन आपको बार बार मार्केट न जाना पड़े. इस मामले में बेस्ट तरीका है कि आप एक लिस्ट बना लें जिससे आपको ज़रूरी चीजों को समय रहते खरीदने में मदद मिलेगी बल्कि सभी औप्शंज एक्सप्लोर करते हुए कौस्ट एफेक्टिव शौपिंग करन भी आसान हो जाएगा. इस पोस्ट में हम बेबी के लिए एसेंशियल आइटम्स की लिस्टिंग में आपकी मदद करेंगे.
न्यूबॉर्न बेबीज के लिए खरीदने योग्य जरूरी चीजें
इस पोस्ट में बताई गयी कपड़ों की शौपिंग लिस्ट (नवजात शिशु कपड़े सूची) और बाकी सभी आइटम्स बच्चे की सभी छोटी बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखकर लिस्ट डाउन किया गए हैं जिसमें मौसम का भी खास ख्याल रखा गया है. न्यूबॉर्न बेबी एसेंशियल्स की ये लिस्ट शुरूआती कुछ महीनों में आपकी सभी जरूरतों में काम आएगी. तो लिस्ट का पहला ज़रूरी आइटम है
1. डायपर
डायपरिंग से जुड़े सामान की लिस्ट बनाते हुए आपको cloth diaper, disposable diaper और baby wipes ज़रूर लेने चाहिए क्योंकि ये तीनों ही बेहद ज़रूरी आइटम हैं. हालांकि इन्हें लेते हुए कुछ बातों का खास खयाल रखें जैसे कि,
- डिस्पोजेबल डायपर: कभी भी थोक में न खरीदें और शुरूवात में 3 ब्रांड्स के सैंपल पैक खरीदें और हर एक को बच्चे पर ट्राई करें. जो सबसे कम्फ़र्टेबल लगे वही आगे इस्तेमाल करें. आउटिंग और ट्रैवलिंग के दौरान डाइपर बेहद काम आते हैं. आप अपने न्यू बोर्न के लिए cloth diaper भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो रियूजेबल होता है.
- डायपर रैश क्रीम: डायपर रैश क्रीम हमेशा अच्छी क्वालिटी की ही खरीदें और इस बारे में अपने पीडियाट्रिशन की सलाह लें.
- कॉटन नैपीज: न्यू बौर्न बच्चे की स्किन सेंसिटिव होती है और इसलिए रियूजेबल कॉटन नैपीज भी एक सेफ ऑप्शन है. हालांकि इन्हें बार-बार बदलना पड़ता है लेकिन आजकल बायोडिग्रेडेबल लाइनिंग वाली रियूजेबल नैपीज भी मिलने लगी हैं जिनमें लाइनिंग को फ्लश डाउन किया जा सकता है. कॉटन नैपीज को वॉशिंग मशीन में भी धोया जा सकता है.
- चेंजिंग मैट: डायपर चेंज करने के लिए आपको चेंजिंग मैट की भी ज़रूरत पड़ेगी जिससे डायपर बदलते हुए बिस्तर व चादर गंदी होने से बच जाती है. ये ट्रेवल के दौरान भी बेहद यूजफूल होती हैं.
2. फीडिंग
न्यूबौर्न बेबी का सामान खरीदते हुए (chhote bacchon ka saman) दूसरा ज़रूरी आइटम है फीडिंग से जुड़ी एक्सेसरीज़ फिर चाहे आप ब्रेस्ट फीडिंग कराएं या टॉप फीडिंग. जैसे कि,
- नर्सिंग क्लोथ्स: ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए आपको ज़रूरत पड़ेगी अच्छी क्वालिटी की नर्सिंग ब्रा, नाइटवियर और ऐसे टॉप जिनमें सामने की ओर या तो बटन या फिर ज़िप लगी हो ताकि नर्सिंग के दौरान आसानी रहे. ब्रेस्ट मिल्क ओवरफ़्लो होने पर आपको ब्रेस्ट पैड या निपल शील्ड्स की ज़रूरत पड़ सकती है और साथ ही एक अच्छी निपल क्रीम जो आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाएगी.
- फीडिंग बॉटल: ग्लास, प्लास्टिक और सिलिकॉन से बनी हुई फीडिंग बौटल कई तरह की मिलती हैं आप आप उस मटेरियल को चुनें जो बच्चे को ज्यादा सूट करे और बीपीए फ्री हो. न्यूबॉर्न के लिए एंटी-कोलिक निपल ही इस्तेमाल करें जिससे दूध पीते हुए बच्चे के पेट में हवा नहीं जाने पाती और कोलिक की समस्या से बचाव होता है.
- बॉटल क्लीनिंग ब्रश: फीडिंग बॉटल की सफाई के लिए बॉटल स्टरलाइजर और क्लीनिंग ब्रश बेहद काम आते हैं. इससे आपके नन्हें शिशु का हाइजीन आसानी से मेंटेन रहेगा.
- थर्मस: अगर आप बच्चे को बौटल फीड कराती हैं तो बौइल वॉटर स्टोर करने के लिए थर्मस ज़रूरी है जिसमें आप फॉर्मूला दूध बनाने के लिए गरम पानी स्टोर कर सकें.
- बिब या सॉफ्ट कपड़ा: बौटल या ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए कपड़े गंदे होने से बचाने के लिए बिब बेहद काम आता है और बच्चे के दूध पलटने पर सॉफ्ट कपड़ा मुंह पोंछने के लिए होना चाहिए.
- ब्रेस्ट पंप: अगर आप वर्किंग हैं तो आपको कुछ समय के बाद शायद ब्रेस्ट पंप की भी जरूरत पड़ेगी. ये इलेक्ट्रिक, बैटरी-ऑपरेटेड और मैनुअल होते हैं और आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इनमें से कोई भी चुन सकती हैं.
- स्टरलाइजर: बच्चे को बोतल से दूध पिलाने के दौरान फीडिंग बॉटल, बॉटल के निपल और पैसिफायर को रोजाना दो बार स्टरलाइज करना ज़रूरी है और इसके लिए इन्हें उबलते गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह से सफाई की जानी चाहिए. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्टरलाइजर टाइम और एफर्ट सेविंग मशीन है जो लगभग 999% जर्म्स को मार सकती है.
3. बेडिंग या बिस्तर – बेडिंग बच्चों के सामान (bacho ka saman) का ज़रूरी हिस्सा है.
- न्यूबॉर्न बेबी पहले कुछ महीने माँ के साथ ही सोएगा इसलिए गर्मी या सर्दी के अनुसार बच्चे के लिए एक अपने बेड पर ही एक आरामदायक छोटा बिस्तर लगा लें.
- न्यूबॉर्न बेबी को मच्छरों से बचाने के लिए नेट लेना न भूलें.
- अगर आप चाहें तो बच्चे के लिए एक क्रिब भी ले सकती हैं जिसमें से बच्चे के गिरने का खतरा नहीं होता और सुरक्षा की दृष्टि से आप ज्यादा निश्चिंत रह सकती हैं. इसमें फर्म गद्दा बिछाएँ खरीदें और चादर के साथ कुछ तकियों को ठीक से सेट करके आपके शिशु के लिए आरामदायक बेड बन जाएगा.
- बच्चे के लिए लिंट-फ्री ब्लैंकेट और चादरों का यूज़ करना चाहिए जो ब्रीदेबल फैब्रिक से बने हौं. मैट्रेस प्रोटेक्टर या क्विक ड्राई शीट्स ज़रूर खरीदें जिससे बिस्तर गीला नहीं होता.
- अपने बच्चे के क्रिब को थोड़ा और आकर्षक और क्यूट बनाने के लिए आप उसमें कुछ लाइट और साउंड वाले नॉन-प्लास्टिक टौएज भी टांगें जिससे बच्चे का ध्यान ऊपर हिलते हुए औब्जेक्ट्स पर लगा रहेगा.
4. कपड़े
कपड़े आपके न्यूबॉर्न की पहली ज़रूरत हैं जो बेबी के जन्म के तुरंत बाद ही आपको चाहिए होंगे इसलिए होने वाले पेरेंट्स कुछ ज़रूरी कपड़े जन्म से पहले ही खरीद लेना चाहता हैं. बच्चे के लिए आरामदायक, कॉटन के मुलायम कपड़े खरीदें और बटन, कढ़ाई या सीक्विंस वाले कपड़े खरीदने से बचें जो जलन या चुभने की परेशानी पैदा कर सकते हैं. बहुत सारे कपड़े एक साथ न खरीदें क्योंकि बच्चे जल्दी बढ़ते हैं साथ ही मौसम को भी ध्यान में रखें. कुछ ऐसे कपड़े जो न्यू बौर्न बेबीज के साथ बेहद सुविधाजनक होते हैं वो हैं
- स्लीपसूट: पहनाने और बदलने में बेहद आसान ऐसे बॉडीसूट या स्लीपसूट खरीदें जिनमें गर्दन से घुटनों तक प्रेस-अप बटन लगे हुए हौं.
- टॉप: 5-6 टॉप ज़रूर खरीदें, जो आगे से खुले या बटन वाले हों. पीठ पर बटन या सिर से पहनाने वाले कपड़े खरीदने से बचें.
- मोजे: बेबी के पैरों को गर्म रखना ज़रूरी है और इस के लिए क्यूट पैटर्न वाले मुलायम लेकिन गर्म कॉटन के मोजे ज़रूर खरीदें.
- टोपी: न्यूबॉर्न के सिर को कवर करने के लिए एक हुड वाला ब्लैंकेट या कॉटन की टोपी लेना जरूरी है.
- स्वैडल क्लॉथ: बच्चे को लपेटने या स्वैडल करने के लिए एक कॉटन ब्लैंकेट या ऐसा स्वैडल क्लॉथ लें जो वार्म होने के साथ साथ ब्रीदेबल भी हो.इससे बेबी को ठंड से बचाने में भी मदद मिलती हैं.
5. नहाना और साफसफाई
जन्म के बाद नवजात शिशु को baby wipes, स्पंज या कॉटन बौल से क्लीन करना सही रहता है लेकिन जल्द ही बच्चा स्नान के लायक हो जाएगा और तब आपको इस से जुड़ी कुछ ज़रूरी चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि
- बाथटब: बच्चे की उम्र और हेल्थ के अनुसार एक अच्छा प्लास्टिक का बाथटब खरीदें जो साफ करने में आसान होता है इसके अलावा कनवर्टिबल, इनफ्लेटेबल या फोल्डेबल टब के औप्शन भी मिलते हैं.
- टॉवल: अब्सॉर्बेंट मटेरियल से बने कॉटन के बाथ टॉवल खरीदें जो स्किन पर सॉफ्ट रहते हैं और गीलेपन को तुरंत सोखते हैं.
- बेबी वॉश और शैम्पू: बेबी को नहलाने के लिए एक माइल्ड और टियर-फ्री शैम्पू या बेबी वॉश की ज़रूरत पड़ती है. हमेशा नए ब्रांड को ट्राई करने के लिए पहले छोटी बोतल खरीदें और बच्चे की स्किन पर उसका रिएक्शन चैक करें.
- मसाज और हेयर ऑयल: न्यूबॉर्न की मालिश के लिए आल्मंड या कोकोनट ऑयल जैसे नैचुरल तेल बेस्ट होते हैं. किसी भी अन्य ब्रांड को इस्तेमाल करने से पहले अपने पीडियाट्रिशन की राय ज़रूर लें.
- बेबी क्रीम: बच्चे की स्किन को नहलाने के बाद एक अच्छी बेबी क्रीम से मॉइस्चराइज करें. हमशा पैच टेस्ट करें और अगर कोई रिएक्शन न हो तो आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं.
6. सेफ्टी
छोटे बच्चे की सेफ़्टी के लिए घर को बेबी प्रूफ बनाना ज़रूरी है ताकि न्यूबॉर्न गलती से भी किसी तरह के ऐक्सीडेंट का शिकार ना हो सके. इसके लिए कई तरह के टेक्नोलोजी बेस्ड एक्विपमेंट्स आजकल मार्केट में उपलब्ध हैं. जैसे कि
- हाई ग्रेड कार्बन मोनोऑक्साइड और स्मोक डिटेक्टर.
- गिरने से बचाने और बच्चे को एक निश्चित एरिया के अंदर रखने के लिए प्लेपेंस और स्टेयर गेट्स
- प्लग सॉकेट कवर, नाइटलाइट्स, फायरगार्ड, फर्नीचर कॉर्नर प्रोटेक्टर्स और कई ऐसे एक्विपमेंट्स आपके बेबी को घर में सुरक्षित रखने में मदद करते हैं
- एक छोटे बच्चे वाले घर में थर्मामीटर, फर्स्ट-एड किट, नेल सिजर्स जैसी अन्य ज़रूरी चीजों का होना भी आवश्यक है.
बच्चे के लिए कुछ जोड़े एंटी फंगल सौक्स के भी ज़रूर खरीदें जो एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-एलर्जिक सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक से बने होते हैं. यह आपके छोटे बच्चे की नाज़ुक और कोमल त्वचा को रैशेज और जलन से सुरक्षित रखते हैं और बैक्टीरियल ग्रोथ नहीं होने देते.
8. सरसों का तकिया
एक और ज़रूरी आइटम जो पुराने जमाने से ही नवजात बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है वो है सरसों के बीज का तकिया या mustard pillow जिससे बच्चे के सिर का शेप ना केवल गोल रहता है बल्कि सिर और गर्दन सुरक्षित भी रहते हैं आजकल आप इस तरह के रेडीमेड तकिये औनलाइन शौपिंग से भी खरीद सकते हैं.
9. बेबी क्रिब्स
छोटे बच्चे रात में माँ के साथ ही सोते हैं लेकिन दिन भर के दौरान आराम करने के लिए baby cribs या पालना सबसे आरामदायक होता है जिसमें बच्चे के गिरने का खतरा भी नहीं होता है. baby cribs कई तरह के आते हैं जैसे कि स्टैंडर्ड क्रिब, कनवर्टिबल क्रिब और मिनी या पोर्टेबल क्रिब जिनमें से आप अपनी सुविधा, घर के आकार और ज़रूरत के अनुसार चुनाव कर सकते हैं.
10. बेबी वाइप्स
बच्चे के लिए एस्सेन्शियल सामान (baby saman list) में एक और सबसे काम का आइटम है बेबी वाइप्स जिससे आप न्यूबॉर्न बेबी के डायपर एरिया को कोमलता के साथ साफ कर सकते हैं. बेबी वाइप्स बच्चे के शरीर को साफ रखने के अलावा उसकी स्किन को मौश्चराइज्ड भी रखती हैं.
आप शुरुआत में कुछ एक या दो अलग अलग ब्राण्ड्स ट्राई करें और जो बेस्ट सूट करे उसे ही इस्तेमाल करें. अपने नवजात बच्चे के लिए हमेशा अल्कोहल फ्री वाइप्स इस्तेमाल करें जो 98 % तक वाटर बेस्ड हौं. साथ ही जिसमें किसी भी तरह की आर्टिफ़िशियल खुशबू और कैमिकल्स का इस्तेमाल ना किया गया हो जैसे कि पैराबेन और एस एल एस जैसे फोमिंग एजेंट्स.
तो ये थी आपके न्यूबॉर्न बेबी की जरूरतों से जुड़ी पूरी लिस्ट. इस लिस्ट में बच्चे की हैल्थ, कंफ़र्ट और सेफ़्टी से जुड़े सभी ज़रूरी सामान को हमने लिस्ट डाउन किया है. आप अपनी ज़रूरत, बजट और मौसम के अनुसार बच्चे के जन्म के पहले और कुछ दिन बाद भी इन चीजों को खरीद सकते हैं.